बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

SDPO ने पति को पहनाई IPS की वर्दी, फोटो वायरल होने के बाद अपना प्रोफाइल किया लॉक

1,573

पटना Live डेस्क। इन दिनों कहलगांव की SDPO डॉ रेशू कृष्णा बहुत चर्चाओं में हैं। उन्होंने अपने पति को IPS की वर्दी पहनाकर सोशल मीडिया पर तस्वीर डाली थी। तस्वीर वायरल होने के बाद कहलगांव SDPO डॉ रेशू कृष्णा ने अपने प्रोफाइल को लॉक कर दिया है। साथ ही विवादित तस्वीरें हटा ली है। उल्लेखनीय है की पटना लाइव ने सबसे पहले इस खबर का  न केवल खुलासा किया था बल्कि तमाम सरकारी महकमों से डीएसपी साहिबा के सच से अवगत कराया था।

मंगलवार को एसडीपीओ अपने दफ्तर में भी नहीं दिखीं। इस बीच मामले की जांच जारी है। सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मेरे पास जांच के लिए एक पत्र आया है। मैंने एसडीपीओ से लिखित जानकारी मांगी है। अभी तक उनकी तरफ से लिखित जवाब नहीं आया है। एसएसपी मैडम के छुट्टी पर जाने से पहले जांच या रिपोर्ट भेजी गई है या नहीं, यह मुझे नहीं पता है। ये मैडम ही बता सकेंगी।

पति की वर्दी वाली तस्वीर वायरल होने के बाद से मामला पुलिस विभाग और आमलोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि सीधे तौर पर कोई भी पुलिस पदाधिकारी बयान देने से परहेज कर रहे हैं। उनके दफ्तर के कर्मचारी भी कुछ बोलने से बचते नजर आए। मामले में एसडीपीओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।डॉ रेशू कृष्णा ने वर्ष 2016 में डॉ। सौरभ कुमार से विवाह किया था। सौरभ शेखपुरा के बरबीघा के रहनेवाले हैं। वहीं रेशू कृष्णा मूल रूप से बांका के कटोरिया की निवासी हैं। वह 53-54वीं बीपीएससी परीक्षा में 13वें स्थान पर व महिला श्रेणी में स्टेट टॉपर रही थीं।कहलगांव की एसडीपीओ रेशू कृष्णा पटना की निवासी हैं। रेशू ने बीपीएससी परीक्षा में 13वीं रैंक हासिल की थी। भोजपुर जिले में अपनी तैनाती के दौरान कई कांडों का सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर सुर्खियों में आई थीं। इसके बाद महिला बटालियन में तैनात हुई। फिर कहलगांव में एसडीपीओ के रूप में तैनाती हुईं।

हाल के दिनों में रेशू कृष्णा अपने पति के साथ फोटो को सोशल मीडिया में पोस्ट करने लगीं। किसी ने इसकी शिकायत कर दी कि उनके पति कुछ भी काम नहीं करते हैं तो उन्होंने पुलिस की वर्दी कैसे पहनी है। शिकायत करने वाले ने पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) को भी पत्र भेजा कि एसडीपीओ यह कहती हैं कि उनके पति आइपीएस हैं और पीएमओ में तैनात हैं। इस शिकायत पर पीएमओ ने जांच की। वहां कोई आइपीएस नहीं है। इसके बाद पीएमओ ने मामले को बिहार पुलिस मुख्यालय को भेज दिया। पत्र आते ही मुख्यालय में इस मामले को लेकर कोहराम मच गया। मुख्यालय ने गुपचुप तरीके से जांच की। अब इसकी जांच भागलपुर एसएसपी नताशा गुड़िया से कराई जा रही है।

Comments are closed.