बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Patna Crime-मुखिया पति हत्याकांड का खुलासा-डेढ़ करोड़ रुपए के विवाद में CRPF के भगोडे कुख्यात भोला सिंह ने कराइ हत्या असलहे समेत 4 शूटर्स गिरफ्तार

लालजी हत्याकांड-पटना Live के खुलासे पर पटना पुलिस की मुहर-CRPF के भगोडे कुख्यात भोला ने मुखिया पति को पैसे के विवाद में था मरवाया,4 शूटर गिरफ्तार तो खुला राज़

1,254

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना 19 अक्टूबर को नालंदा में हरनौत के नेहुसा पंचायत की मुखिया मंजूषा सिंह के पति धीरज कुमार उर्फ लालजी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस इस हत्याकांड को सुलझाने का दावा किया है। पटना पुलिस ने लालाजी हत्याकांड में पुलिस ने कुख्यात अपराधी रघुनाथ सिंह समेत उसके गिरोह के चार  दुःसाहसी शूटरों अपराधियों को असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी बेगूसराय में छिपे थे। जहाँ से पुलिस ने इन्हें धर दबोचा।

सूत्रों के जरिए मिली इस जानकारी पर इन शूटरों को बेगुसराय के उक्त स्थान से पकड़ा गया। उनसे पूछताछ के क्रम में उन्होंने अपना नाम रघुनाथ सिंह, गुड्डू सिंह, धर्मेंद्र कुमार और शहंशाह कुमार बताया। इनकी निशानदेही पर इनके पटना स्थित ठिकाने से एक 9 एमएम की पिस्टल तीन देसी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।

                     एसएसपी ने बताया कि गहन पूछताछ के दौरान इन अपराधियों ने खुलासा किया कि इस घटना को इन्हीं के द्वारा अंजाम दिया गया था।घटना के कुछ दिन पहले इन्होंने पटना में ही लालजी सिंह की गाड़ी लगने की जगह पर किराया का कमरा भी ले लिया था। यहां से मृतक की ये सभी लगातार रेकी कर रहे थे। मृतक लालजी हर दिन घटनास्थल के पास अपने एक पुराने मित्र के पास जाता था।

                        एसएसपी ने बताया कि पंडारक के भोला सिंह और मुकेश सिंह की डेढ़ करोड़ रुपये की बकाया राशि की अदावत धीरज उर्फ लालजी सिंह से चल रही थी। इधर लाल जी ने मुकेश सिंह और भोला सिंह से बात करना भी बंद कर दिया था।इसी रंजिश के कारण लालजी सिंह की हत्या हुई है। एसएसपी ने बताया कि 22 अगस्त को समियागढ़ ओपी पर रंजन सिंह उर्फ कमलेश सिंह हत्याकांड को इसी गिरोह द्वारा अंजाम दिया गया था। एसएसपी पटना के अनुसार सुनिए हत्याकांड का सच 

Comments are closed.