बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Super Exclusive(CCtv)चूडियों की खनक के बीच रंगदारी ख़ातिर धाय धाय,पटना में जान बचाने को भागते कुत्ते और इंसान

1,361

पटना Live डेस्क। सूबे में सुशासन के दावों की धज़्ज़िया उड़ाते हुए विशेष कर राजधानी पटना में अपराधियों ने कोहराम मचा रखा है। हालात का तफसरा करे तो महज जुलाई महिने में ही राजधानी में हर 24 घण्टे में एक शख्स की हत्या हुई या फिर उसके हत्या का प्रयास किया गया। आकड़ो की बानगी देखे तो महज एक महीने में पटना में 16 लोगो की हत्या कर दी गई वही 11 लोगो को कत्ल करने की नीयत से जानलेवा हमला किया गया। चोरी, डकैती और अन्य अपराध को तो सुशासन पुलिस अपराध की श्रेणी में नही रखती है। ऐसे अपराध भूल ही जाइए। खैर हालात का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते है, कि हत्या व हत्या के प्रयास से कराहते राजधानी पटना में अब अपराधियों ने रंगदारी ख़ातिर भी बाकायदा धाय धाय का कार्यक्रम पूरे धूम धड़ाके के साथ शुरू कर दिया है।

रविवार की देर शाम बाकायदा तीन की संख्या में बाइक पर आए हथियार से लैस अपराधियों ने इतनी गोलियां दागी की आदमी तो आदमी कुत्ता भी दुम दबाकर भाग खड़ा हुआ। पहले आप को दिखाते है पटना पुलिस के पूरी तरह खत्म हो चुके इक़बाल की हकीकत उल्लेखनीय है कि यह वही मार्केट है जहाँ पूर्व में भी गोलियों की बौछार और वर्चस्व की जंग में खूंरेजी होती रही है।

सीसीटीवी में कैद धाय धाय तो आप ने देख लिया। आइए अब आपको बताते आखिर गोलियों क्यो चली और निशाने पर कौन और क्यो था।

बाइक पर सवार होकर ये तीनो बदमाश कदमकुआं थाना क्षेत्र के चूड़ी मार्केट में पहुचे थे। गोलियों के बौछार की यह घटना रविवार की देर रात 9 बजकर 42 मिनट से शुरू होकर 9 बजकर 46 मिनट तक चली है। इन हथियार बंद गुर्गों के निशाने पर था सुरेश साहनी नामक शख्स जो सृष्टि श्रृंगार नामक महिला प्रसाधन (वीमेन कास्मेटिक) की दुकान का ऑनर है।

Comments are closed.