बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

जानिए बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम से जुड़ा ताजा अपडेट

8,610

पटना Live डेस्क। बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी शुल्क में कमी किए जाने और राज्य सरकार की और से वैट में कमी किए जाने के बाद बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी हुई है। शुक्रवार को पटना में पेट्रोल 105.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.08 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इससे पहले गुरुवार को पटना में पेट्रोल 107.90 रुपये और डीजल 93.09 रुपये बिक रहा था। पटना में आज पेट्रोल 2.03 रुपये और डीजल 2.01 रुपये सस्ता हुआ है।
इसके अलावा आज बिहार के पूर्णिया में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 107.43 और 92.52 रुपये प्रति लीटर है। वहीं भागलपुर में पेट्रोल की कीमत 106.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.07 रुपये प्रति लीटर है। गया में पेट्रोल की कीमत 106.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.90 रुपये प्रति लीटर है। दरभंगा में पेट्रोल की कीमत 108.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 91.87 रुपये प्रति लीटर है। जबकि मुजफ्फरपुर में पेट्रोल और डीजल क्रमश 106.59 रुपये प्रति लीटर और 91.73 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

Comments are closed.