बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मंत्री मुकेश सहनी को योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने वाराणसी एयरपोर्ट पर रोका, समर्थकों को भी जमकर पीटा

761

पटना Live डेस्क। VIP के मुखिया और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी को यूपी पुलिस ने वाराणसी एयरपोर्ट पर ही रोक दिया है। वाराणसी से अभी-अभी आ रही खबर के अनुसार, मंत्री मुकेश सहनी वहां पूर्व सांसद फूलन देवी के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गए थे। लेकिन योगी सरकार को यह पसंद नहीं आयी। यूपी पुलिस ने मंत्री मुकेश सहनी को एयरपोर्ट पर ही रोक दिया। इतना ही नहीं, मुकेश सहनी के समर्थकों को पुलिस ने जमकर पीटा भी हैै। बता दें कि तीन दिन पहले फूलन देवी की मूर्तियों को भी यूपी पुलिस ने जब्त कर लिया था।

मिल रही जानकारी के अनुसार, वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी को यूपी पुलिस वाराणसी एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दे रही है। कैंटोन्मेंट स्थित होटल पेरिस में रुके हुए वीआईपी पार्टी कार्यकर्ताओं को भारी पुलिस बल के साथ पूरे होटल को घेर लिया गया है। पार्टी कार्यकर्ताओं को बाहर आने-जाने पर भी रोक लगा दी गई है।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। इतना ही नहीं, बाहर में विरोध करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को पुलिस ने पीटा भी है। मामले को लेकर मंत्री मुकेश सहनी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में काफी रोष है। गौरतलब है कि मुकेश सहनी की पार्टी बिहार में एनडीए सरकार में शामिल है। लेकिन उनकी पार्टी यूपी में अलग से चुनाव लड़ने की घोषणा कर रखी है। साथ ही वीआईपी पार्टी यूपी में शहादत दिवस पर फूलन देवी की प्रतिमा स्थापित करना चाहती थी। इसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मंत्री मुकेश सहनी वाराणसी गए हुए हैं।

Comments are closed.