बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

WEATHER ALERT: उत्‍तर बिहार के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी

229

पटना Live डेस्क। बिहार में मानसून सक्रियत है। जिसके कारण राज्य के उत्तरी भागों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश की स्थिति भी बन सकती है। मौसम सिस्टम की सक्रियता को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा उत्तर बिहार के नौ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है।
जिन जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है उनमें पश्चिम चंपारण, अररिया और किशनगंज में अत्यन्त भारी बारिश का पूर्वानुमान है। साथ ही सुपौल, पूर्णिया, शिवहर, दरभंगा, सीतामढ़ी और मधुबनी में एक-दो जगहों पर गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है। राज्य के अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बताया गया कि एक मानसून ट्रफ फिलहाल पटना से कूच बिहार होते हुए अरुणाचल प्रदेश तक गुजर रही है। साथ ही बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं उससे सटे इलाकों में चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। एक अन्य ट्रफ बिहार-झारखंड होते हुए तटीय ओडिशा तक जा रही है। इन सबके प्रभाव से राज्य के उत्तरी भाग में बारिश का सिस्टम मजबूत हुआ है।
गुरुवार की सुबह से पटना में बूंदाबांदी हुई। दिनभर बादल छाये रहे। पूर्णिया में गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच में 47।9 मिमी बारिश हुई। समस्तीपुर में 12 मिमी, वाल्मिकीनगर में 10 मिमी, फारबिसगंज में 4।2 मिमी बारिश हुई। दिनभर बादल छाये रहने की वजह से पटना का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गया में भी पारा 30।4 डिग्री, भागलपुर 32।6 डिग्री और पूर्णिया का तापमान 30।1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Comments are closed.