बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BIG News-फॉर एक्सीलेंस इन इंवेस्टिगेशन के होम मिनिस्टर्स मेडल बिहार के 5 IPS और 2 इंस्पेक्टर को

वर्ष 2021 के लिए ‘जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री के पदक’ से 152 पुलिस कर्मियों को सम्मानित, अट्ठाइस (28) महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। बिहार पुलिस के 5 IPS और 2 इंस्पेक्टर भी शामिल

1,155

पटना Live डेस्क। वर्ष 2021 के लिए ‘जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री के पदक’ से 152 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया है। इस पदक की शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी।  जिसका उद्देश्‍य अपराध की जांच के उच्च प्रोफेशनल मानकों को बढ़ावा देना और जांच अधिकारियों द्वारा जांच में इस तरह की उत्कृष्टता की पहचान करना है।

गुरुवार की शाम केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए इस लिस्ट में बिहार से कुल 7 पुलिस अफसरों का नाम शामिल है। इनमें 5 IPS अधिकारी समेत 2 इंस्पेक्टर हैं। लिस्ट में भागलपुर की वर्त्तमान SSP नताशा गुड़िया, दरभंगा के वर्त्तमान SSP बाबू राम, नालंदा के वर्त्तमान SP हरि प्रसाथ एस, नालन्दा के ही पूर्व व वर्त्तमान में बिहार एसटीएफ के SP नीलेश कुमार, SP योगेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा और सर्किल इंस्पेक्टर मो. नेयाज अहमद का नाम शामिल है।

इन पुरस्कारों को प्राप्त करने वाले कर्मियों में 15 सीबीआई के, 10-10 मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र पुलिस के, 8 उत्तर प्रदेश पुलिस के और 7-7 कर्मी केरल व पश्चिम बंगाल पुलिस के और 7 पुलिस पदाधिकारी बिहार के है तथा शेष कर्मी अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के हैं। इनमें इक्कीस (21) महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।

वर्ष 2018 में बतौर केंद्रीय गृह मंत्री रहते हुए राजनाथ सिंह ने पांच ‘पुलिस पदक’ शुरू किए थे। पुलिस सेवा में पेशेवर रुख तथा उत्कृष्टता को बढावा देने एवं ऐसे सुरक्षाबलों, जो तनावपूर्ण स्थितियों तथा दुर्गम क्षेत्रों में अदम्य साहसपूर्ण और बेहतरीन कार्य करते हैं,उनको सम्मानित करने के लिए पांच पुलिस पदक शुरू किए गए थे। ताकि फ़ोर्स में ऊर्जा का संचार बना रहे और बेहतर से बेहतरीन और उत्कृष्टता पूर्ण कार्य करने की प्रेरणा मिले।

2020 में मिला था 121 को पदक 

पिछले साल यानि 2020 में केंद्रीय गृह मंत्री जांच में उत्कृष्टता पदक 121 पुलिसकर्मियों को दिया गया था। इसमें 15 सीबीआई से, 10 मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र पुलिस से, आठ उत्तर प्रदेश पुलिस से, सात केरल और पश्चिम बंगाल पुलिस से, और शेष अन्य राज्य / केंद्र शासित प्रदेशों से थे। इसमें 21 महिला पुलिस अधिकारी शामिल थीं।

Comments are closed.