बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

विद्या संस्कार स्कूल के बच्चों ने फिर मारी बाजी, 12वीं में रहे अव्वल

355

पटना Live डेस्क। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि CBSE ने शुक्रवार 30 जुलाई को ही बारहवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया था। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर 12वीं का परिणाम देखा जा सकता है। इस साल कोरोना वायरस की वजह से बोर्ड ने बारहवीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। जिसके कारण बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के जरिए जारी किया है।

CBSE के 12 वीं की परीक्षा में बिहार के छात्रों का भी प्रदर्शन अच्छा रहा। वहीं पटना के विद्या संस्कार स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर 12 वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर अपने स्कूल को गौरवान्वित किया है। विज्ञान संकाय में खुशी कुमारी को 94.8%, सुमित कुमार चतुर्वेदी को 94.4% अंक प्राप्त किये। जबकि, कॉमर्स संकाय में अक्षत भरद्वाज को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। साथ ही ओम, सार्थक, तनिष्क, मानस, पुष्कर, अमन और अन्य ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। स्कूल चेयर पर्सन रेनू देवी, प्रबंधक निदेशक सुभाष प्रसाद यादव (पूर्व संसद) एवं डिप्टी डायरेक्टर रणधीर कुमार यादव ने छात्रों को सुभकामनाएं दी है और सबके उज्वल भविष्य की कामना की।

आपको बता दें कि इस साल बारहवीं कक्षा का रिजल्ट 99.37 फीसदी रहा है। बोर्ड ने 14,088 से ज्यादा संबद्ध स्कूलों के लिए 12वीं का रिजल्ट जारी किया है। पिछले साल 13,108 स्कूलों का बारहवीं का रिजल्ट जारी हुआ था। इस साल देशभर के करीब 15 लाख छात्रों ने बारहवीं परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था। पिछले साल की तुलना में इस साल बोर्ड का रिजल्ट अच्छा रहा है। इस साल सीबीएसई ने 65,184 छात्रों का परिणाम रोका है और मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है।

Comments are closed.