बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पटना Live के खुलासे पर सच की मुहर- परीक्षा माफिया अंशु पर दर्ज हुआ FIR शातिर भाई रितेश गिरफ्तार

तकरीबन 30 घण्टे पूछताछ के बाद आखिरकार फरार होने में कामयाब रहे परीक्षा माफ़िया अंशु सिंह को नामजद और उसके शातिराना खेल में हर कदम पर सहयोगी छोटा भाई रितेश को पटना पुलिस ने चोरी के लैपटॉप इस्तेमाल और फर्जीवाड़े का FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

1,557

पटना Live डेस्क। आखिरकार रविवार की देर शाम देश भर में चर्चित व कुख्यात पटना निवासी परीक्षा माफिया अंशु सिंह के एसकेपुरी थाना क्षेत्र के वेस्ट बोरिंग कैनाल रोड के आनंदपुरी इलाके में स्थित घर पर तीन थानों की पुलिस ने छापेमारी का रिजल्ट सामने आ ही गया।साथ ही सवाल भी उठ रहे है।

दरअसल, इस रेड से महज कुछ देर पहले मोबाइल पर आई कॉल को रिसीव कर राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा पेपर लीक्स का मास्टरमाइंड अंशु एन वक्त पर कैसे बतियाते हुए फरार हो गया ? ये महज संयोग था या उसके पेरोल पर विभाग के शुभचिंतक ने इशारा कर दिया था? ख़ैर उसका छोटा भाई रितेश और एक अन्य विवेक नामक युवक को पुलिस ने उक्त रेड के दौरान हिरासत में लिया। फिर तकरीबन 30 घण्टे पूछताछ और कथित तौर पर ठोक बजाकर पटना पुलिस ने निर्णय लिया कि फरार होने में कामयाब रहे परीक्षा माफ़िया अंशु सिंह को नामजद और अब तक उसके शातिराना खेल में हर कदम पर सहयोगी छोटा भाई रितेश पर चोरी के लैपटॉप के इस्तेमाल और फर्जीवाड़े का FIR दर्ज कर विधिवत व कानून सम्मत तरीके से गिरफ्तार कर लिया जाए और हुआ भी यही। वही साथ हिरासत में लिए गए अन्य युवक विवेक को छोड़ भी दिया गया।लेकिन सवाल उठता है आज से 3 साल पहले ही एक साथ 2-2 एसयूवी खरीदने की वकत रखने वाले सरगना जो पानी की तरह पैसा बहाता है चोरी का लैपटॉप वो भी 4-4 इस्तेमाल करता रहा? खैर सवाल उठ रहे है उठेंगे भी?

एक बार फिर Patna Live के खुलासे पर सच की मुहर लगी है। परीक्षा माफिया अंशु सिंह के पटना स्थित आवास सह सेंटर पर पुलिसिया छापेमारी की पूरी कार्रवाई और उसके सिंडिकेट के गोरखधंधे के बाबत देश भर में फैले नेटवर्क के बाबत तथ्यात्मक खुलासा पटना Live द्वारा प्रमुखता से किया गया था। साथ ही खाकी, खादी और भगवा चोला ओढ़ने बिछाने वाले सफेदपोशो की सरपरस्ती में दोनों भाई कैसे इस अवैध धंधे के सरगना बने बताया था।

अंशु व रितेश कैसे देश भर में आयोजित होने वाली इंजीनियरिंग, मेडिकल और तमाम प्रतियोगिता परीक्षाओं समेत सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली परीक्षाओं में राष्ट्रीय स्तर पर फ़र्जीवाड़ा करने वाले सिंडिकेट के सरगना बने और कैसे पेपर लीक कर मोटी रकम कमाते है। साथ ही अपने सफेदपोश रहनुमाओं को उनका हिस्सा देकर कैसे न केवल सिंडिकेट चला रहे है। बल्कि ऐय्याशी करते हुए जीवन गुजार रहे है। Fact फाइंडिंग सीरीज First पार्ट यानी सबसे पहले और सबसे सटीक पटना Live के खुलासे को आप इस लिंक को क्लिक कर पढ़े.. (पार्ट 2 में दिखाएंगे उन चेहरों संग तस्वीर)

BiG News(ऑडियो)एग्जाम्स में राष्ट्रीय स्तर पर “खेल” करने वाले गिरोह के सरगना अंशु सिंह के घर रेड,भाई रितेश हिरासत में

                  दरअसल,10 अगस्त को सीए-सीएस के ऑनलाइन एग्जाम होने से ठीक कुछ घंटो पहले पेपर लीक होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में जबरदस्त हड़कंप मच गया था। सूचना मिलते ही पटना के आनंदपुरी इलाके में एसके पुरी थाना  बुद्धा कॉलोनी समेत कोतवाली थाना की पुलिस के संयुक्त दस्तो ने रेड की थी। इस दबिश में एग्जाम माफिया कुख्यात अंशू सिंह के घर को पुलिस टीम ने खंगाला था। रेड के दौरान पुलिस के उक्त आवास से 4 लैपटॉप बरामद किया था। साथ ही एक बैग भी पुलिस ने बरामद किया जिसमें तमाम युवको के नाम के विभिन्न परीक्षाओं के युवको के एडमिट कार्ड बहुतायत में मिले साथ ही सैकड़ो एडुकेशनल डॉक्यूमेंट्स बरामद किया जो सम्भवतः परीक्षा माफिया को मोटी रकम देकर इनकी सेवा लेते होंगे या लेने वाले होंगे की है। उक्त छापेमारी में माफिया के घर से दो युवको को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिये गये दोनों युवको से कथित तौर पर गहन पूछताछ हुई। पूछताछ के दौरान कथित तौर पर कुख्यात अंशू सिंह के शातिर भाई रितेश के खिलाफ तमाम परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने के कई ठोस व पुख्ता सबूत मिले हैं।

इस बाबत सोमवार को पटना के SSP उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सीए व सीएस की फाइनल परीक्षा का पेपर लीक होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी। पर पेपर लीक नहीं हुआ है। इस बात की पुष्टी हो गई है। रितेश को गिरफ्तार किया गया है। वो अपने भाई अंशू सिंह के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा का काम करता है। इसके बात के कई सबूत मिले हैं।

वही बरामद किसी भी लैपटॉप के बिल या पेपर रितेश प्रोड्यूस नही कर पाया तो एसकेपुरी थाना में दोनों (अंशु व रितेश) के खिलाफ फर्जीवाड़ा और चोरी का लैपटॉप इस्तेमाल करने का FIR भी दर्ज किया गया है।

जारी है …Fact Finding सीरीज-Part 2 

 दिखाएंगे और बतायेंगे उन चेहरों संग तस्वीर और सुबूत जिनकी सरपरस्ती में बेख़ौफ़ होकर फर्जीवाड़ा करता है परीक्षा माफिया अंशु और उसका सिंडिकेट 

पार्गे उन चेहरों संग तस्वीर)

Comments are closed.