बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

‘बीजेपी की तिरंगा यात्रा से जेडीयू का कोई लेना-देना नहीं,ये उनका कार्यक्रम है’-नीरज कुमार

175

पटना Live डेस्क. जेडीयू ने भाजपा की तिरंगा यात्रा में शामिल होने से इनकार किया है. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि यह कार्यक्रम बीजेपी का अपना कार्यक्रम है और इसमें हिस्सा लेने के लिए हमें आमंत्रित नहीं किया गया है. नीरज कुमार ने कहा कि जेडीयू 15 अगस्त को पंचायत स्तर पर अलग कार्यक्रम आयोजित करेगा और पार्टी कार्यकर्ता अपने घर पर तिरंगा फहराएंगे.

जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि भाजपा की तिरंगा यात्रा से हमें कोई लेना-देना नहीं है. हमारा मानना है कि देश की सवा सौ करोड़ जनता की दशा में सुधार ही तिरंगा का सबसे बड़ा सम्मान है.

जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि हम समाजवादी विचारधारा से जुड़े हैं और हमारी विचारधारा राष्ट्रवादी है. हम तिरंगा को देश की एकजुटता का प्रतीक मानते हैं. अगर तिरंगा को लेकर कोई पार्टी अपना राजनीतिक कार्यक्रम चला रही है तो हमें इसपर कोई एतराज नहीं है. हमारा मानना है कि तिरंगा के छाया तले सभी संप्रदायों की तरक्की हो.  जदयू की पिछली राज्य कार्यकारिणी की बैठक में ही निर्णय लिया गया था कि 15 अगस्त, 26 जनवरी, अंबेडकर जयंती, कर्पूरी जयंती आदि को पार्टी पंचायत स्तर पर मनाएगी. साथ ही 15 अगस्त को जदयू के सभी कार्यकर्ता अपने आवास पर तिरंगा फहराएंगे.

 

 

Comments are closed.