बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

कैंडी टेस्ट में भारत की अच्छी बैटिंग के बीच श्रीलंकाई बॉलरों ने की वापसी

178

पटना Live डेस्क. भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे कैंडी टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट के नुकसान पर 329 रन बनाए. भारत की तरफ से बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन ने 119 रन बनाए और प्रारंभिक विकेट के लिए केएल राहुल के साथ 188 रन की उनकी साझेदारी की. हालांकि दूसरे और तीसरे सत्र के खेल में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और मैच में वापसी करने में सफल रहे. खेल खत्म होने वक्त विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा 13 और हार्दिक पंड्या 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारतीय टीम के लिए शिखर धवन ने 119 और राहुल ने 85 रन की पारी खेली. कप्‍तान विराट कोहली ने भी 42 रन बनाए लेकिन चेतेश्‍वर पुजारा और अजिंक्‍य रहाणे नाकाम रहे. श्रीलंका की स्पिनरों मलिंडा पुष्‍पकुमार और लक्षन संदाकन ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए लगातार विकेट लेकर भारतीय बल्‍लेबाजों पर दबाव बनाए रखा. पुष्‍पकुमार ने तीन और संदाकन ने दो विकेट लिए. मैच का पहला सेशन अगर पूरी तरह से भारतीय ओपनरों शिखर धवन और केएल राहुल के नाम रहा तो दूसरे और तीसरे सेशन में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अपनी चमक दिखाई. चाय के बाद कोहली और रहाणे की जोड़ी ने स्‍कोर को 250 के पार किया. टीम का चौथा विकेट अजिंक्‍य रहाणे (17 रन, एक चौका) के रूप में गिरा जिन्‍हें पुष्‍पकुमार ने बोल्‍ड किया. टीम इंडिया को पांचवां झटका कप्‍तान विराट कोहली के रूप में गिरा जिन्‍हें स्पिन गेंदबाज संदाकन ने करुणारत्‍ने से कैच कराया. कोहली ने अपनी 42 रन की पारी के दौरान 84 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके लगाए. खेल समाप्ति के कुछ ही देर पहले भारतीय टीम ने रविचंद्रन अश्विन का विकेट भी गंवा दिया. वे 31 रन बनाने के बाद तेज गेंदबाज विश्‍व फर्नांडो के शिकार बने. अश्विन को विकेटकीपर डिकवेला ने कैच किया. अश्विन की 31 रन की पारी में एक चौका शामिल था. लंच के बाद भी भारतीय ओपनरों ने शानदार बल्‍लेबाजी का प्रदर्शन जारी रखा. श्रीलंका के कप्‍तान दिनेश चंदीमल ने इस जोड़ी को तोड़ने के लिए तमाम पैंतेरे आजमाए लेकिन जल्‍द ही धवन-राहुल ने स्‍कोर को 150 रन के पार पहुंचा दिया. लंच के बाद भारतीय टीम को पहला झटका केएल राहुल (85 रन, 135 गेंद, आठ चौके) के रूप में गिरा जिन्‍हें स्पिनर पुष्‍पकुमार ने करुणारत्‍ने के हाथों कैच कराया. पहला विकेट 188 के स्‍कोर पर गिरा. राहुल के आउट होने के तुरंत बाद धवन ने पुष्‍पकुमार को चौका लगाकर अपना छठा शतक पूरा किया. शतक पूरा करने के बाद शिखर धवन (119 रन, 123 गेंद, 17 चौके)ज्‍यादा देर नहीं टिके और पुष्‍पकुमार के शिकार बन गए. चंदीमल ने गजब का पूर्वानुमान लगाते हुए यह कैच लपका. शिखर ने आज वनडे की शैली में बैटिंग की. इससे पहले गॉल में हुए पहले टेस्‍ट में भी उन्‍होंने शतकीय पारी खेली थी. श्रीलंका टीम के लिए तीसरी सफलता संदाकन  लेकर आए जिन्‍होंने चेतेश्‍वर पुजारा (8रन) का विकेट लपका. पुजारा का कैच एंजेलो मैथ्‍यूज ने लपका.

टीम इंडिया अगर जीती तो विदेशी ज़मीन पर ये पहली 3-0 से जीत होगी. श्रीलंका में पहली बारी भारत श्रीलंका का ‘व्हाइट’ वॉश करेगा. आख़िरी बार ये कमाल ऑस्ट्रेलिया ने साल 2003-04 में  किया था. हालाकि कप्तान कोहली रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोच रहे उनका कहना है कि “हम इसे एक और टेस्ट मैच की तरह ले रहे हैं, हम सीरीज़ जीत चुके हैं लेकिन हम श्रीलंका को हल्के में नहीं लेंगे, हम टेस्ट मैच जीतने की पूरी कोशिश करेंगे”.

 

Comments are closed.