बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहार के इन जिलों में तेज बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी

470

पटना Live डेस्क। बिहार में मौसम की गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने बिहार के सिवान और सारण जिले के लिए येलो अलर्ट और मुजफ्फरपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ वज्रपात होने की आशंका जताई है। साथ ही यही स्थिति अगले 19 अगस्त तक बने रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार के इन जिलों में आने वाले अगले 2 से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है। इन जिलों के कुछ भागों में करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है।
बता दें कि बिहार के बक्सर, भोजपुर , सारण, वैशाली, पटना, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर और कटिहार सहित 12 जिलों से होकर गंगा बहती है। बारिश की वजह से इन जिलों के कई शहर पर गंगा में जलस्तर बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है। इन जिलों के दियारा इलाकों में बाढ़ की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है। वहीं, निचले इलाकों में भी गंगा का पानी पिछले कई दिनों से है।

Comments are closed.