बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहार बोर्ड ने छात्रों को मैट्रिक और इंटर के मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार का दिया मौका

2,308

पटना Live डेस्क। BSEB ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए जारी किए गए मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड में भी त्रुटि सुधार का मौका दिया है। बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2022 (सत्र 2021-2022) में सम्मिलित होने के लिए पंजीकृत विद्यार्थियों के जारी मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड में त्रुटि में सुधार के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन दिनांक 14।08।2021 से 24।08।2021 तक दिए जा सकते हैं।
बिहार बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इंटर के मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार के आवेदन http://seniorsecondary।biharboardonline।com पर तथा मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन कार्ड में संशोधन के लिए http://secondary।biharboardonline।com के माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं।
बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर के छात्र अभी भी अपने रजिस्ट्रेशन कार्ड में नाम, माता-पिता के नाम, फोटो, जन्मतिथि, जाति, धर्म, लिंग व विषय की त्रुटि सुधार करवा सकते हैं। ध्यान रखें किसी का नाम पूरी तरह से नहीं बदला जा सकता।

Comments are closed.