बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

इस बार राजद के पोस्टर में सिर्फ तेजस्वी की तस्वीर,तेजप्रताप गायब

645

पटना Live डेस्क। राजद के बिहार कार्यालय के सामने लगा तेज प्रताप यादव का बड़ा पोस्‍टर केवल दो दिन टिका, लेकिन बड़े बवाल करा गया। छात्र राजद की ओर से शनिवार को लगाए गए इस पोस्‍टर में तेज प्रताप यादव की बड़ी तस्‍वीर का अलावा लालू यादव, राबड़ी देवी और एक छात्र नेता का चेहरा ही था। इस पोस्‍टर में तेजस्‍वी यादव की तस्‍वीर नहीं लगाए जाने को लेकर खूब खिचड़ी पकी। सोमवार की सुबह तक यह पोस्‍टर उतार दिया गया। अब पार्टी दफ्तर के बाहर फिर से नया पोस्‍टर लग गया है और इसमें से तेज प्रताप यादव फिर गायब हो गए हैं। दो दिन पुराने पोस्‍टर को हटा कर लगाए गए नए वाले में केवल तेजस्‍वी यादव, लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की ही तस्‍वीरें लगी हैं।
तेज प्रताप यादव ने रविवार को कहा था कि पोस्‍टर में तस्‍वीर नहीं होना कोई मसला नहीं है। ऐसा मसला मीडिया ही बना देती है। उन्‍होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी भी तस्‍वीर अक्‍सर राजद के पोस्‍टरों में नहीं रहती है और यह मसला भी उठता रहा है। उन्‍होंने कहा कि तेजस्‍वी उनके अर्जुन और वे अपने छोटे भाई के लिए कृष्‍ण हैं। वे अपने छोटे भाई को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा लगे रहते हैं।
राजद में सब कुछ ठीक बिल्‍कुल नहीं चल रहा है। तेज प्रताप यादव कई मौकों पर प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। हालांकि पार्टी का कोई नेता इस मसले पर खुलकर कुछ नहीं बोलता है। तेज प्रताप को अपने पिता की पार्टी में खुद के साथ दोयम दर्जे के बर्ताव का दुख भी रहता है।

Comments are closed.