बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहार के 78 लाख किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे ये सौगात

199

पटना Live डेस्क। बिहार में बाढ़-सुखाड़ से जूझ रहे लाखों किसानों के लिए सोमवार का दिन राहत भरा रहेगा। राज्य के 78 लाख से अधिक किसानों के खाते में प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत नौवीं किस्त में दो हजार की राशि आएग। ऐसे में बिहार के 78 लाख किसानों के खाते में डेढ़ अरब रुपये से ज्यादा आने का अनुमान है।
अभी तक किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में 16-16 हजार रुपये केंद्र सरकार दे चुकी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं किसानों के खाते में आनलाइन खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे। कार्यक्रम में बिहार से कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के भी जुड़ने की संभावना है। इसके अलावा बिहार सरकार के अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
पीएम किसान निधि योजना की शर्तों के मुताबिक कुछ लोग खेती करने के बावजूद योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। इनमें डाक्टर, इंजीनियर, आर्किटेक्ट जैसे प्रोफेशनल, सांसद, विधायक और ग्रुप डी को छोड़कर बाकी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी एवं 10 हजार से अधिक पेंशन पाने वाले शामिल हैं। इसके अलावा जिन लोगों के नाम सूची से हटा दिए गए हैं, उन्हेंं इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

Comments are closed.