बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

TARAPUR COUNTING: चौथे राउंड के बाद आरजेडी 2250 वोटों से आगे

254

पटना Live डेस्क। बिहार उपचुनाव के नतीजों की घड़ी आ गई है। तारापुर में कराए गए उपचुनाव की गिनती आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। मतदान केंद्रों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यह नीतीश बनाम लालू का ‘महाफाइनल’ है। काउंटिंग को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। अभी-अभी मिल रहे रुझान के अनुसार, आरजेडी चौथे राउंड के रुझान में आगे चल रहा है। अभी असरगंज प्रखंड की गिनती चल रही है।
तारापुर में चौथे राउंड के बाद आरजेडी अपनी बढ़त लगातार बनाए हुए है। चौथे राउंड के बाद आरजेडी के अरुण साह ने जेडीयू के राजीव सिंह पर 2250 वोटों की बढ़त बना ली है। आरजेडी को 12624 तो जेडीयू को 10374 वोट मिले हैं। आरजेडी 2250 मतों से आगे चल रहा है।
राजनीतिक जानकारों और क्षेत्र के वोटरों से मिले इनपुट के आधार पर यह साफ है कि तारापुर में एनडीए-राजद के बीच सीधी लड़ाई है। तारापुर उपचुनाव के वोटों की गणना मुंगेर जिला मुख्यालय स्थित आर एंड डीजे कॉलेज में चल रही है। वोटों की गिनती के लिए कुल 14 टेबल बनाए गए हैं। बता दें कि तारापुर में आरजेडी ने अरुण साह तो जेडीयू ने राजीव सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Comments are closed.