बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

KUSHESHWARASTHAN COUNTING : जेडीयू बढ़त की ओर, आरजेडी नौवें राउंड के बाद पिछड़ा

206

पटना Live डेस्क। बिहार उपचुनाव के फाइनल की घड़ी आ गई है। तारापुर और कुशेश्वर स्थान में कराए गए उपचुनाव की गिनती आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। मतदान केंद्रों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यह नीतीश बनाम लालू का ‘महाफाइनल’ है। दोनों सीटों पर होने वाली काउंटिंग को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। अभी-अभी मिल रहे रुझान के अनुसार, आरजेडी अब निर्णायक बढ़त की ओर है।
9 वें राउंड की गिनती में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी निर्णायक 7501 मत से आगे है। जेडीयू के अमन भूषण हजारी को 25068 वोट आए हैं। वहीं, आरजेडी के गणेश भारती को 17567 वोट मिले। गणेश भारती काफी पिछे चल रहे हैं।
राजनीतिक जानकारों और क्षेत्र के वोटरों से मिले इनपुट के आधार पर यह साफ है कि कुशेश्वर स्थान में एनडीए-राजद और कांग्रेस के बीच त्रिकोणात्मक लड़ाई है। कुशेश्वर स्थान उपचुनाव के वोटों की गणना दरभंगा मुख्यालय स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), रामनगर में हो रही है। वोटों की गिनती के लिए कुल 16 टेबल बनाए गए हैं। बता दें कि कुशेश्वर स्थान से आरजेडी ने गणेश भारती, तो जेडीयू ने शशि भूषण हजारी के बेटे अमन भूषण हजारी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस ने अशोक राम के बेटे अतिरेक को उम्मीदवार बनाया है।

Comments are closed.