बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News-LockDown के नियमों की धज़्ज़िया उड़ाते हुए कुख्यात संग भोज में मछली चावल खाकर निलंबित हुए DySP साहब बहाल

कारोना की पहली लहर में Lockdown के दौरान 15 अप्रैल 2020 को तात्कालिक शिक्षा मंत्री के स्टाफ के गृह प्रवेश के 'भोज' मछली-चावल खाने के जुर्म में सस्पेंड डीएसपी 14 माह बाद हुए निलंबन मुक्त, सरकार ने जारी किया आदेश

1,334

पटना Live डेस्क। बिहार में कारोना की पहली लहर से बचाव ख़ातिर लगाए गए Lockdown के दौरान तात्कालिक शिक्षा मंत्री के निजी सहायक के पिंटू यादव के जहानाबाद के सुगांव स्थित नये घर में 15 अप्रैल 2020 को मछली पार्टी हुई थी।इसमें कई अफसरों के साथ तात्कालिक एसडीपीओ जहानाबाद प्रभात भूषण श्रीवास्तव भी शामिल हुए थे़। उक्त पार्टी में उनके साथ कुख्यात पांडव गिरोह से जुड़ा प्रवीण शर्मा भी मौजूद था़। LockDown के नियमों की धज़्ज़िया उड़ाते हुए कुख्यात संग एसडीपीयो ने भोज में मछली भात का जमकर लुफ्त उठाया था। लेकिन भोज की मीडिया में खबर आने के बाद तत्कालीन डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिये थे। जांच रिपोर्ट के बाद सरकार ने 19 अप्रैल 2020 को डीएसपी प्रभात भूषण श्रीवास्तव सस्पेंड कर दिया था।

Comments are closed.