बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Live Video-मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव जारी, पहले कुत्ते फिर ठेकेदार को मारी गोलियां, CCtv कैद वारदात

1,003

पटना Live डेस्क। सूबे में पूरी तरह बेलगाम अपराधियों पर से खाकी का खौफ बिल्कुल खत्म हो चुका है। नतीजतन बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। वही पुलिस महज दावों और सिर्फ़ दावों पर निर्भर है। यदि क्रम में मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े सुबह सबेरे बाइक सवार एक व्यक्ति की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मक़तूल की पहचान कुख्यात अपराधी श्रीनारायण सिंह के बड़े भाई नवल किशोर सिंह के रूप में की गयी है।घटना स्थल पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है।परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।

कुत्ते और कुख्यात की हत्या

मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के शहवाजपुर पुरानी जीरो माइल चौक के पास बुधवार की सुबह करीब छह बजे बाइक सवार अपराधियों ने एक बाइक सवार को रोककर गोली मारकर हत्या कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा।मृतक की पहचान शिवहर के श्यामपुर भट्ठा निवासी नवल सिंह के रूप में हुई है। मृतक नवल सिंह पर भी पुलिस की माने तो शिवहर से लेकर मुजफ्फरपुर तक कई संगीन मामले दर्ज हैं।जिसमें वह फरार चल रहा था।

बुधवार की सुबह हुई यह दुःसाहसिक वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। वहीं दूसरी ओर घटना के समय मौके पर भौंक रहे एक कुत्ते को भी अपराधियों ने गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मक़तूल नवल सिंह के छोटे भाई शिवहर के श्यामपुर भट्ठा के पूर्व मुखिया श्री नारायण सिंह की हत्या भी विगत विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हुई थी।जिसमें तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अपराधी विकास कालिया का नाम सामने आया था। विकास कालिया ने अपने शूटरों से इस वारदात को अंजाम दिलवाया था।

लोगों ने दी घटना के बारे में पूरी जानकारी

बताया जाता है कि नवल जमीन कारोबारी था और अहियापुर के शहवाजपुर में रहता था। स्थानीय लोगों ने बताया किर जीरो माइल से सीतामढ़ी की ओर एक बाइक पर सवार होकर दो युवक जा रहे थे। एक चाय की दुकान पर पहुंचने के बाद एक कुत्ता उन्हें देखकर भौंकने लगा। इसके बाद बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पिस्टल निकाल कर कुत्ते को गोली मार दी जिसमे कुत्ते ने वहीं दम तोड़ दिया।

सीसीटीवी से अपराधियों की हो रही पहचान

इसके बाद दोनों आगे बढ़े और नवल सिंह को घेरकर गोलियों से भून दिया। घटना के संबंध में अहियापुर थाना प्रभारी सुनील रजक ने बताया कि मृतक की पहचान हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। सीसीटीवी देखकर अपराधियों की पहचान जा रही है।

Comments are closed.