बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पंचायत चुनाव के क्रम में दरभंगा में एसएसपी के काफिले पर पथराव

510

पटना Live डेस्क। बिहार पंचायत चुनाव का तीसरा चरण चल रहा है। आज शुक्रवार को तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों की 759 पंचायतों में वोटिंग चल रही है। अब रिजल्ट भी निकलने लगे हैं। लेकिन सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था के बीच कुछ जिलों में हंगामा होने की भी खबर आ रही है। गोपालगंज के बाद अब दरभंगा में उग्र भीड़ ने हंगामा किया है।

मिल रही प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दरभंगा में पंचायत चुनाव के दौरान लोगों ने हंगामा किया, साथ ही एसएसपी के काफिले पर पत्थर फेंके। एसएसपी का काफिला जब जा रहा था तो उग्र लोगों ने उन पर पथराव किया. इसमें कई सरकारी वाहनों के शीशे फूट गए हैं। इससे थोड़ी देर के लिए वहां पर अफरातफरी मच गई।

बताया जाता है कि एसएसपी के विजिट के दौरान एक बूथ पर काफी संख्या में लोग जुटे थे। पुलिस भीड़ को हटा रही थी कि लोग हटने को तैयार नहीं थे। भीड़ को जोर देकर हटाया गया तो वहां मौजूद लोग उग्र हो गए। इसके बाद लोगों ने एसएसपी के काफिले पर पथराव कर दिया। इससे वहां पर भगदड़ मच गई। पथराव में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए. हालांकि, घटना में एसएसपी समेत सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं।

Comments are closed.