बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी टीम का हुआ ऐलान

256

पटना Live डेस्क। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज यानि गुरुवार को 2022 में पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा की राष्ट्रीय टीम से लेकर प्रदेश स्तर तक कई बदलाव किए गए हैं। सांसद हरीश द्विवेदी को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें बिहार का प्रभारी बनाया गया है। इससे पहले बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव थे। इसके अलावे कई चेहरों को भाजपा टीम में जगह मिली है। केन्द्रीय मंत्री के पद से हटाने के बाद रविशंकर प्रसाद को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। इसके अलावे नित्यानंद राय, भागीरथी देवी और गिरिराज सिंह को भी टीम में जगह मिली है। वहीं बीजेपी के युवा नेता वरुण गांधी को भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी टीम से बाहर कर दिया गया है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी राधामोहन सिंह को जबकि राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी संजय मयूख और गुरु प्रकाश को दी। शाहनवाज हुसैन , राजीव प्रताप रूढ़ि प्रवक्ता बनाये गए जबकि नितिन नवीन को छत्तीसगढ़ का सह प्रभारी जबकि संजीव चौरसिया को उत्तर प्रदेश का सह प्रभारी बनाया गया। इसके अलावा राष्ट्रीय मंत्री अनुपम हाजरा को बिहार का सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। वे पश्चिम बंगाल के बोलपुर से सांसद थे। परंतु 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें दमदम सीट से प्रत्याशी बनाया था और वे चुनाव हार गये।

Comments are closed.