बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

तेजस्वी के लेटर का विधानसभा अध्यक्ष ने दिया जवाब, कहा- डरिये मत

362

डेस्क,लाइव पटना: गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा को चिट्ठी लिखी थी. जिसमें उन्होंने पिछले सत्र को याद करते हुए विधायकों की सुरक्षा का सवाल उठाया था. लेकिन, अब तेजस्वी की आशंका को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने दूर कर दिया. स्पीकर ने साफ तौर पर कहा कि किसी भी सदस्य को डरने की जरूरत नहीं है. वो अपनी गरिमा का ख्याल रखें, अनुशासन का पालन करें तो किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो सकती है. उनकी सुरक्षा का जिम्मेवारी हमसभी की है. किसी से किसी को डरने की जरूरत नहीं है.
बता दें कि 26 जुलाई से बिहार विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने वाला है. इसी को लेकर स्पीकर विजय कुमार सिन्हा मीडिया से मुखातिब हो रहे थे. इस दौरान पत्रकारों ने जब तेजस्वी के आशंका को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने ये बातें कही. उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दौरान हुई अप्रिय घटना की जांच चल रही है. रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. लेकिन इतना तय है कि रिपोर्ट के आधार पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
आगे उन्होंने कहा कि 22 दिनों के बजट सत्र के दौरान 21 दिन बड़े ही सुचारू रूप से सत्र चला. सिर्फ एक के दिन के कुछ घंटे अप्रिय घटना हुई. पूरे मामले की जांच आचार समिति, और संबंधित पदाधिकारी द्वारा कराने का आदेश दिया गया है. जैसे ही रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर दोषियों पर कार्रवाई निश्चित होगी. इसलिए किसी को डरने की जरूरत नहीं है. जिसने गलत नहीं किया है उसे डरने की जरूरत नहीं है. विधायकों के मान सम्मान की रक्षा करना हमसबों की जिम्मेवारी है.
आपको बता दें कि बजट सत्र के दौरान विपक्षी विधायकों के साथ बदसलूकी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने स्पीकर को पत्र लिखा है. अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि अभीतक जांच कहां तक पहुंची, दोषियों पर क्या कार्रवाई की गयी. पिछली बार की घटना से विपक्षी विधायक डरे हुए हैं. स्पीकर महोदय उनके डर को खत्म करने को लेकर अबतक की कार्रवाई को बताएं.

Comments are closed.