बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

WEATHER UPDATE: बिहार में मॉनसून फिर एक्टिव, सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी

378

डेस्क,लाइव पटना: बिहार मानसून के आगमन के बाद भी मौसम मिला-जुला सा रहा. लोगों को गर्मी और उमस से बहुत परेशानी हुई. लेकिन, बिहार में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून प्रदेश में दोबारा एक्टिव हो गया है. सभी 38 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल, एक सप्ताह से मौसम काफी शुष्क हो गया था. उमस भरी गरमी से लोगों त्राहिमाम कर रहे थे. तेज धूप से परेशानी बढ़ गई थी.
लेकिन आज शनिवार को एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. पटना में भी अलसुबह से ही बादल छाए हुए हैं. हवा भी चल रही है. मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून के दोबारा एक्टिव होने से मौसम ने करवट लिया है. कुछ जिलों में भारी तो कुछ जिलों में सामान्य बारिश होने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के अनुसार, पटना, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी एवं मधुबनी में भारी बारिश की उम्मीद जताई गई है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने औरेंज अलर्ट जारी किया है. बाकी जिलों में सामान्य बारिश की उम्मीद है.

Comments are closed.