बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BSEB के मैट्रिक और इंटर के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी आगे

452

डेस्क,लाइव पटना: BSEB ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2022 में शामिल होने के लिए नियमित और प्राइवेट श्रेणी छात्रों के रजिस्ट्रेशन की तिथि एक बार और बढ़ा दी है. 2022 में बिहार बोर्ड की मैट्रिक और इंटर परीक्षाओं में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी अब 25 जुलाई 2021 तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसे पहले स्कूलों को 9 से 15 जुलाई तक ऐसे छात्रों का रजिस्ट्रेशन कराने का मौका दिया गया था, जिनका अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है.

रजिस्ट्रेशन के लिए BSEB की आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com जो 11वीं के छात्रों के लिए है और secondary.biharboardonline.com जो 9वीं के छात्रों के लिए है. इस पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा.

बता दें कि मैट्रिक परीक्षा 2022 के लिए अभ्यर्थियों को नियमित छात्र के लिए 320 रुपए और स्वतंत्र कोर्ट के छात्रों के लिए 420 रुपए निर्धारित हैं. वहीं इंटर परीक्षा 2022 के लिए विद्यार्थियों नियमित व प्राइवेट छात्रों के लिए क्रमश: 470 रुपए और 870 रुपए निर्धारित हैं.

बिहार बोर्ड ने यह भी साफ किया शिक्षण संस्थान के प्रधान यह भी सुनिश्चित करेंगे कि OFSS के माध्यम से सत्र 2020-22 के लिए 11वीं कक्षा में नामांकित विद्यार्थियों का ही रजिस्ट्रेशन इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 के लिए कराया जाए.

नोटिस-

Comments are closed.