बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

चिराग की यात्रा का दूसरा चरण शुरू, अब सीमांचल की जनता से मांगेंगे आशीर्वाद

269

डेस्क,पटना लाइव: लोजपा के चिराग गुट के अध्यक्ष चिराग पासवान लोजपा में पड़ी फूट के बाद इन दिनों जनता का समर्थन जुटाने में लगे हैं. आशीर्वाद यात्रा के जरिये वो जनता के बीच में अपनी पैंठ बना रहे हैं. इसका असर भी अपार जनसमर्थन के रूप में देखने को मिल रहा है. चिराग आज यानि की शुक्रवार से आर्शीवाद यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत करेने जा रहे हैं.
आशीर्वाद यात्रा का पहला चरण 12 जुलाई तक था. लेकिन, यात्रा को बीच में ही छोड़कर चिराग पासवान शनिवार को अचानक दिल्ली लौट गए थे. अब उनकी आशीर्वाद यात्रा पार्ट-2 शुक्रवार यानी 16 जुलाई से शुरू होगी जो 17 और 18 जुलाई तक चलेगी. अब तक पटना समेत 5 जिलों में भीड़ जुटा चुके चिराग शुक्रवार से कटिहार, अररिया और पूर्णिया में लोगों के बीच पहुंचेंगे और आशीर्वाद मांगेंगे.
आपको बता दें कि एलजेपी के दो गुटों में बट जाने के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने चिराग पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस को सदन में पार्टी के नेता के तौर पर मान्यता दे दी थी. उनके इसी फैसले को चिराग पासवान की तरफ से दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी. शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने चिराग की इस याचिका पर सुनवाई करने से मना कर दिया.

Comments are closed.