बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

दुनिया में हो गयी है कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत, रहें सावधान, WHO के आकड़े दे रहे है इस बात की गवाही

194

WHO ने कहा है की कोरोना की थर्ड वेव शुरू होने वाली है। डॉ. टेड्रोस गेब्रेयेसस ने चेतावनी दी कि हम तीसरी लहर के शुरुआती दौर में आ चुके हैं। भारत में इसका खतरा कुछ ज्यादा दूर नहीं है करीब ही है। एक विदेशी फर्म ने कहा है कि डेल्टा वैरिएंट से मामले बहुत बढ़ रहे है जिस से तीसरी लहर आने का खतरा जल्दी ही सच में बदल सकता है।

WHO में लगातार 9 हफ्तों से गिरावट हुई है, उसके बाद पिछले हफ्ते करीब 30 लाख की वृद्धि हुई है। WHO का कहना है की पिछले सफ्ताह 55000 ने कोरोना की वजह से अपनी जान गवा दी जो ये दिखता है की इस से पहले वाले हफ्ते से ज्यादा है वो भी 3% जिन जिन देशो में कोरोना के मामले ज्यादा बढ़े है उसमे से सबसे ज्यादा मामले भारत, ब्राजील, ब्रिटेन और इंडोनेशिया से सामने आए हैं।

Comments are closed.