बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पशुपति पारस ने LJP के प्रदेश अध्यक्षों का किया ऐलान, प्रिंस राज को मिली ये जिम्मेदारी

275

 

डेस्क,पटना लाइव: LJP के पारस गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस इन दिनों चर्चाओं में हैं. लोजपा में फूट के बाद वे चिराग पासवान को एक के बाद एक बड़े झटके देते जा रहे हैं. अब पारस ने पार्टी को लेकर एक और बड़ा फैसला ले लिया है. उन्होंने अलग-अलग राज्यों में नये प्रदेश अध्यक्षों को पार्टी की कमान देनी शुरू कर दी है.

पहले चरण में उन्होंने सात राज्यों के नए  अध्यक्षों के नामों कि घोषणा कि है. खास बात यह है कि भतीजे और सांसद प्रिंस राज को उन्होंने एक बार फिर से बिहार की बागडोर थमा दी है और उन्हें बिहार का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. वहीं विकास रंजन उर्फ पप्पू सिंह को झारखंड, ललित नारायण चौधरी को उत्तर प्रदेश, रवि गरूड़ को महाराष्ट्र का लोजपा अध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह डॉ. वीरेन्द्र कुमार वैंग को ओडिशा, रूपमकर को त्रिपुरा का लोजपा प्रेसिडेंट बनाया गया है. वहीं अमित नरेश राठी को दादर नागर हवेली एण्ड दमन दीव के प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. इसके अलावा पशुपति कुमार पारस ने प्रकाश सिंह को लोजपा का राष्ट्रीय सचिव मनोनित किया है.

बता दें कि कुछ ही दिनों पहले लोजपा दो गुटों में बंट गई है. एक गुट का नेतृत्व सांसद पशुपति कुमार पारस कर रहे हैं, वहीं चिराग पासवान ने पारस सहित बगावत करने वाले चार सांसदों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. और अपने गुट के लिए इन दिनों बिहार की जनता का आशीर्वाद बटोर रहे हैं. आगे चलकर लोजपा किसकी होगी, यह तो बाद में पता चलेगा लेकिन फिलहाल दोनों गुटों की तरफ से लगातार लोजपा के सिम्बल पर दावा किया जा रहा है और बिहार की जनता का समर्थन प्राप्त करने का भी प्रयास कर रहे हैं.

Comments are closed.