बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

लालू चाहते हैं चिराग-तेजस्वी आ जाएं साथ, बोले- लोजपा के लीडर वही हैं

354

पटना Live डेस्क। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव धीरे-धीरे फुल फॉर्म में आ रहे हैं। वे अब दिल्ली स्थित आवास से सियासी गलियारे में भी भ्रमण करना शुरू कर दिए हैं। कल सोमवार को मुलायम सिंह यादव का कुशलक्षेम जानने गए तो आज मंगलवार को वे शरद यादव के पास पहुंच गए। लालू ने अपने स्टाइल से पत्रकारों का जवाब दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर चिराग पासवान तक पर अपनी बात रखी। उन्होंने एक बार फिर अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव की प्रशंसा की। उन्होंने यह भी कहा कि चिराग पासवान को तेजस्वी के साथ आ जाना चाहिए। उन्होंने नीतीश कुमार के लिए भी दिल से बोले।
चिराग पासवान को लेकर पूछे गए सवाल पर आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा कि लोजपा में चिराग ही असली लीडर हैं। पार्टी में लोग भले ही हेर-फेर कर लें, लेकिन असली नेता, असली लीडर तो चिराग ही हैं। जब उनसे पूछा कि चिराग और तेजस्वी को एक साथ आ जाना चाहिए, इस पर लालू ने कहा कि बिल्कुल आना चाहिए। उन्होंने अपने छोटे बेटे की प्रशंसा करते हुए कहा कि बिहार में हमलोगों की सरकार तो बन ही गई थी। लेकिन किसी को 10 वोट से ​तो किसी को 15 वोट से हरा दिया। बेईमानी कर के हरा दिया। हम जेल में थे तो तेजस्वी ने अकेले फाइट किया और बढ़िया रिजल्ट दिया।
लालू यादव से पत्रकारों ने जब पूछा कि आप सभी नेताओं से मिल रहे हैं, इसके पीछे जनता परिवार को एकजुट करने की योजना है क्या? इस पर लालू याद वे कहा कि जनता परिवार तो एकजुट हैं ही। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि बहुत से नेता थर्ड मोर्चा के लिए जुट गए हैं। उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी की ओर से नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बोले जाने पर लालू ने कहा कि यह तो नरेंद्र मोदी को न सोचना चाहिए। फिर नरेंद्र मोदी की पार्टी के लोग तो साफ कह दिया है कि पीएम पद की एनडीए में कोई वैकेंसी नहीं है।
नीतीश कुमार के लिए क्या अभी भी लालू के दिल में जगह है? इस सवाल पर लालू यादव ने कहा- ‘दिल में जगह क्या होता है? जगह बनते रहता है, बिगड़ते रहता है। जगह बनाने से होता है। हां, नीतीश कुमार मेरे साथ रहे हैं। लेकिन अभी ऐसी कोई बात नहीं है।’ बता दें कि लालू यादव कल दिल्ली में मुलायम सिंह यादव से मिले थे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी थी। मौके पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी मौजूद थे। ऐसे में लोग कयास लगा रहे थे कि यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन हुआ हो। हालांकि, उन्होंने साफ कहा कि यह राजनीतिक मुलाकात नहीं थी।

Comments are closed.