बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

स्वास्थ्य मंत्री बोले कोरोना की तीसरी लहर आई तो बिहार में नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी

899

पटना Live डेस्क। केरल में कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है। बढ़ते संक्रमण को लेकर बिहार सरकार की चिंता भी बढ़ गई है। सरकार की ओर से लगातार लोगों को एहतियात बरतने की हिदायत दी जा रही है। कोरोना को लेकर बिहार सरकार भी अगस्त महीने के अंत तक फुलप्रूफ तैयारी का दावा कर रही है।

बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मंगलवार को भाजपा कार्यालय के सहयोग कार्यक्रम में उपस्थित हुए। जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों की भी शिकायतें सुनी। कोरोना की दूसरी लहर के बाद पहली बार स्वास्थ्य मंत्री ने आम लोगों से मुलाकात की। बड़ी संख्या में लोग विभाग से जुड़े मामलों को लेकर सहयोग कार्यक्रम में पहुंचे थे।

तीसरी लहर को लेकर हम तैयार हैं। इस बार बिहार में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 31 अगस्त तक राज्य में 122 स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट लग जाएंगे।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केरल में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। जिससे बिहार सरकार की भी चिंता बढ़ गई है। हम लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं। दूसरी तरफ हम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। मंगल पांडे ने कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक-ठाक है। कोई विवाद नहीं है। सब पूरी तरह से एकजुट हैं।

Comments are closed.