बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मंत्री बनने के बाद पहली बार पीएम से मिले आरसीपी सिंह, कहा- 5.25 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

375

पटना Live डेस्क। JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि नई विशेष इस्पात उत्पादन योजना से 5।25 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इसमें 68000 प्रत्यक्ष रोजगार होगा। केंद्रीय कैबिनेट ने विशेष इस्पात के उत्पादन-प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है। विशेष इस्पात के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा। इस योजना की अवधि 2023-24 से 2027-28 तक, यानी पांच वर्षों की होगी।
इसके वास्ते 6322 करोड़ रुपए का बजटीय व्यय होगा। इससे करीब 40,000 करोड़ रुपए का निवेश होने और विशेष इस्पात के लिए 25 मिलियन टन क्षमता का संवर्द्धन होने की उम्मीद है। 2026-27 तक देश में 42 मिलियन टन विशेष इस्पात का उत्पादन होगा। यह 2।5 लाख करोड़ रुपए का होगा। अभी देश में सिर्फ 18 मिलियन टन विशेष इस्पात का उत्पादन होता है।
ध्यान रहे कि विशेष इस्पात का प्रयोग ऑटोमोबाइल, विशेषीकृत कैपिटल गुड्स के अलावा रक्षा, अंतरिक्ष, ऊर्जा आदि क्षेत्रों में होता है। नई योजना में विशेष इस्पात की 5 श्रेणियों को चुना गया है। ये हैं-कोटेड/प्लेटेड, हाई स्ट्रेंथ, वियर रेजिस्टेंट स्टील, स्पेशियलिटी रेल, अलॉय स्टील, स्टील वायर एवं इलेक्ट्रिकल स्टील इस्पात।

Comments are closed.