बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

#पुलवामा: (वीडियो) हाथो में तिरंगा,लबों पर वीर सपूत अमर रहे का नारा और दिलो में आक्रोश लिए गोलू,पप्पू और रवि के नेतृत्व में हज़ारो युवको ने पटना की सड़कों पर निकाला कैण्डल मार्च

651

पटना Live डेस्क। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बीते गुरुवार को आत्मघाती आतंकी हमले में देश के 44सपूतों की शहादत ने देश को झकझोक कर रख दिया है।आम हो या खास हर कोई इस आतंकी हमले से आहत है। शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को समूचा देश अलग-अलग स्थानों पर अपने अपने तरीक़े से श्रद्धांजलि दे रहा है। विशेषकर देश के युवावर्ग का आह मिश्रित आक्रोश उफान पर है। एक ओर जहां जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक और असम से गुजरात तक देश की आम जनता शहीद जवानों के बलिदान को सलाम करते हुए अलग-अलग तरीकों से उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दे रही है। वही दूसरी तरफ बिहार की राजधानी की सड़के युवावर्ग द्वारा वीर शहीद अमर रहे, हिंदुस्तान जिंदाबाद के गंगाभेदी नारो से गूंज रहा है।
पुलवामा के कायराना आतंकी हमले से युवावर्ग गुस्से में है। युवा वर्ग न केवल लगातार पटना की सड़कों पर आक्रोश मार्च और केंडल मार्च निकाल कर अपने आक्रोश को प्रदर्शित कर रहा है बल्कि बॉडर पर जाकर लड़ने की भी सहर्ष मुनादी कर रहा है। इसी कड़ी में शनिवार की शाम पूर्व जिला पार्षद मैनपुरा दीपक सिंह, समाजसेवी सुजीत सिंह, बोरिंगरोड निवासी समाजसेवी पप्पू सिंह,गोलू सिंह और रवि सिंह राजपूत के नेतृत्व में राजधानी में भी सैकड़ों लोगों ने सड़क पर उतरकर शहीद जवानों को नमन किया है।                       
पुलवामा कायराना आतंकी हमले में राष्ट्र के प्रति सर्वोच्च त्याग करने वाले भारत मां के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने के लिए युवा समाजसेवी गोलू सिंह और रवि सिंह राजपूत के नेतृत्व में हज़ारो युवाओं की टोली “हिंदुस्तान जिंदाबाद” के गगनभेदी नारे लगाते हुए हाथो में कैण्डल लिए कृष्णा अपार्टमेंट से चलकर बोरिंग रोड, हाई कोर्ट, डागबंगला चौराहे होते हुए गांधी मैदान के कारगिल चौराहे पर पहुुचा। जहाँ यह कैंडल मार्च आम सभा मे तब्दील हो गया।                                                  इस मार्च में शामिल हज़ारो युवाओं के कारगिल चौक पर पहुचने से 14 फरवरी को पुलवामा में हुई घटना के बाद से ही पूरे देश में आतंक के खिलाफ झलक रहे गुस्से की स्पष्ट अनुभूति दिखाई दी। युवाओं ने सड़क पर उतरकर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए सरकार से आतंकी घटना का मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही। साथ ही उपस्थित युवकों ने अपनी रायशुमारी करते हुए कहा कि इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी आतंकवाद का समर्थन करने वाले वाले लोगों को सख्त सबक सिखाने के तमाम संदेश उनके द्वारा लगातार लिखे जा रहे हैं। पुलवामा में हमले के बाद से ही सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं, जिनके माध्यम से लोगों ने सरकार से आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने की बात कही है।

Comments are closed.