बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News- बिहार पुलिस को “पीपल्स फ्रेंडली” बनाने की कवायद के तहत सेंट्रल रेंज डीआईजी राजेश कुमार की शानदार पहल 116 थानों में लागू हुआ PRO सिस्टम

266

पटना Live डेस्क। बिहार पुलिस को “पीपल्स फ्रेंडली” बनने की तमाम कोशिशे वर्षो वर्ष से जारी है। इस बबात न केवल पुलिस के तमाम आला अधिकारी बल्कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी समय समय पर वर्दी वालो को कई बार नसीहत देते रहे है। वही पुलिस मुख्यालय के माध्यम से आदेश भी जारी हुए है। वही अबतक के तमाम कवायदों के फलाफल से आवाम भी अवगत है। लेकिन अब सेंट्रलरेंज के पुलिस महानिरीक्षक राजेश कुमार ने एक बेहद कारगर और सरहानीय पहल करते हुए शनिवार को पटना और नालंदा जिले के सभी 116 पुलिस थाने में शिकायत सुनने के लिए एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति को अमलीजामा पहनाया है। इस कवायद के तहत शनिवार को इसका पहला प्रयोग भी थानों में किया गया। जिसका फलाफल भी बेहद सराहनीय रहा। इस प्रयास के बाबत राजधानी के एक थाने से बाहर निकले एक फरियादी के शब्द थे – अइसन पुलिस रहे त कउनो दिक्कत नही रहेगा थाना में अपना प्रोब्लेम कहे में …

Comments are closed.