बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

अविश्वास प्रस्ताव में छीन गई पटना के डिप्टी मेयर की कुर्सी

859

पटना Live डेस्क। पटना की डिप्टी मेयर मीरा देवी अविश्वास प्रस्ताव हार गयी हैं। 38 वोट की जगह मात्र दो वोट मिले। जबकि 14 वोट को रद्द कर दिया गया। इसप्रकार उपमहापौर की कुर्सी अविश्वास प्रस्ताव छीन गयी।

बांकीपुर नगर निगम अंचल कार्यालय में सुबह से ही वार्ड पार्षदों का जमावड़ा लगा रहा। निर्धारित समय पर अविश्वास प्रस्ताव पर पहले चर्चा हुई उसके बाद मतदान कराया गए। जिसमे अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 38 वार्ड पार्षदों ने वोट किया। जबकि प्रस्ताव के विरोध में 16 पार्षदों ने मतदान किया। लेकिन इन 16 में से मात्र औऱ मात्र दो वोट मान्य हुआ। जबकि 14 वोट को रद्द कर दिया गए।

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मातदान कराए गए। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चार मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी था। साथ भारी संख्या में पुलिस बल तौनात किए गए थे। बता दें की पटना नगर निगम के अंतर्गत 74 वार्ड आते हैं। इस प्रकार 74 वार्ड पार्षद हुए। लेकिन इनमे से एक वार्ड पार्षद की मृत्यु हो गयी है। ऐसे में अभी 73 वार्ड पार्षद हैं।

Comments are closed.