बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

विपक्षी विधायकों के साथ सीएम नीतीश से मिले तेजस्वी, जातीय जनगणना पर हुई चर्चा

325

पटना Live डेस्क। बिहार में लंबे समय से जातीय जनगणना कराने की मांग JDU और RJD की ओर से उठ रही है। इस बाबत बिहार विधानसभा से दो बार सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया जा चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इस बात के पक्ष में हैं। लेकिन केंद्र सरकार की ओर से जातीय जनगणना को हरी झंडी नहीं मिल पा रही है। इस वजह से सूबे की सियासत गरमाई हुई है। इसी सियासी उथल-पुथल के बीच तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। तेजस्वी के साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, वामदल से महबूब आलम और लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी इस मुलाकात में शामिल हुए। तेजस्वी यादव अब से थोड़ी देर पहले विधानसभा पहुंचे। विधानसभा पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उन्होंने मुलाकात की है।

मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के संबंध में तेजस्वी यादव ने कल ही विधानसभा में प्रत्रकारों से बातचीत के दौरान जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि वो मुख्यमंत्री से मिलने का समय लेंगे और दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव जो बिहार के हित में हैं, उसे वो उनके सामने रखेंगे। उन्होंने कहा था कि अगर मुख्यमंत्री खुद जातीय जनगणना के पक्षधर हैं, तो जैसे कर्नाटक सरकार ने अपने खर्च पर गिनती कराई। वो भी एलान करें कि हम भी जातीय जनगणना अपने अपने खर्च पर करा रहे हैं।

बिहार विधानसभा में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि मॉनसून सत्र का चौथे दिन था, हम लोगों ने कार्य स्थगन प्रस्ताव लाने का काम किया। जातीय जनगणना को लेकर जो हमारी मांग रही है, उसको लेकर विधानसभा में दो बार सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास किया गया था। एसटी/एससी से लेकर हर धर्म के लोगों की, यहां तक की जानवरों की भी गिनती होती है।

Comments are closed.