बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सीबीएसई ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, 99.37% स्टूडेंट्स पास

245

पटना Live डेस्क। सीबीएसई ने (CBSE) 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। सीबीएसई बोर्ड अभी-अभी रिजल्ट जारी किया है। इसमें 99।37 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लड़कियों का परसेंटेज लड़कों से ज्यादा है। बता दें कि आज सुबह से ही रिजल्ट को लेकर बच्चों में उत्साह बना हुआ था। हालांकि 10वीं के रिजल्ट के लिए स्टूडेंट्स को थोड़ा इंतजार करना होगा।

स्टूडेंट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse।nic।in या cbseresults।nic।in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। इसके बाद आसानी से रिजल्ट आ जाएगा।

सीबीएसई के तहत इस साल बिहार से लगभग 15 लाख बच्चे इंटर की पढ़ाई कर रहे थे। कोरोना के कारण इस बार राष्ट्रीय औसत अंकों के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है। खास बात कि इस बार रैंक जारी नहीं की गई है। सीबीएसई ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी। वहीं, रिजल्ट का मैसेज रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा।

 

ऐसे चेक करें CBSE 12th Result 2021

चरण 1- CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर सीबीएसई कक्षा 12 परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: नया पेज खुल जाएगा।
चरण 4-अपना रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करें।
चरण 5: स्क्रीन पर सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 खुल जाएगा।
चरण 6: इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट निकालकर रखें।

Comments are closed.