बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

हाईकोर्ट ने बिहार सरकार के सिस्टम को बताया माइंडलेस तो तेजस्वी यादव ने कही यह बात

346

डेस्क,लाइव पटना: हाल ही में सर्वोच्च न्यायलय ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा था कि बिहार में कानून का नहीं, बल्कि पुलिस का राज है. अब पटना हाईकोर्ट ने भी बिहार सरकार को खरी-खोटी सुना दी है. हाईकोर्ट ने बिहार सरकार को बेदिमाग (माइंडलेस) कह दिया है. इसे लेकर अब बिहार में सियासत भी तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खूब सुना दिया है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में पटना हाईकोर्ट की टिप्पणी ‘बिहार सरकार माइंडलेस है’ को टैग करते हुए लिखा है- ‘बिहार सरकार माइंडलेस है, बेदिमाग है- पटना हाईकोर्ट, नीतीश जी थक चुके है। हार भी चुके है लेकिन कुर्सी के लालच में अनैतिकता की सभी हदें पार कर स्थापित मापदंड, प्रक्रिया और परम्परा तोड़ रहे है। उनकी सरकार के कारनामों पर विगत 6 महीनों में कोर्ट द्वारा की गयी विभिन्न टिप्पणियाँ पढ़िए’

आपको बता दें कि पटना हाईकोर्ट ने कल अपनी तल्ख टिप्पणी में बिहार सरकार को बेदिमाग बताया था. दरअसल, अपने रिटायरमेंट के बाद सही वेतनमान और बकाए रकम के लिए गुहार लगाते समस्तीपुर महिला कॉलेज में सेक्शन ऑफिसर रहे राम नवमी शर्मा की याचिका हाईकोर्ट में मंजूर कर ली गई है. न्यायमूर्ति चक्रधारी शरण सिंह की एकलपीठ ने राम नवमी शर्मा की रिट याचिका पर कहा- ‘इस कोर्ट की नजरों में भारत के संविधान में परिभाषित कोई भी संस्था इतनी बे-दिमाग (माइंडलेस) होकर काम नहीं कर सकती, जितना बिहार सरकार कर रही है. इसके अलावा अपनी करतूत को छुपाने के लिए इतनी लापरवाही भी कोई संस्था नहीं दिखा सकती, जितना बिहार सरकार ने इस मामले में दिखाया है.’ बता दें कि पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट ने भी ड्राइवर को अवैध ढंग से हिरासत में रखे जाने पर कहा था कि बिहार में पुलिस राज है.

Comments are closed.