बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पप्पू यादव को कोरोना काल में योगदान के लिए IMA ने किया सम्मानित

721

पटना Live डेस्क। IMA ने पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को कोरोना वॉरियर के रूप में सम्मानित किया है। गुरुवार को दिल्ली से आए डॉक्टरों ने आईएमए के दरभंगा जिलाध्यक्ष डॉ। आमोद कुमार झा के साथ मिलकर पप्पू यादव के प्रतिनिधि और जाप नेता डॉ। मुन्ना खान को मोमेंटो और सर्टिफिकेट प्रदान किया। इस अवसर पर जाप कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखी गई

आईएमए के दरभंगा जिलाध्यक्ष डॉ। आमोद कुमार झा ने कहा कि देश भर के चुने हुए वैसे लोगों को जिन्होंने कोरोना से पीड़ित लोगों और उनके परिजनों की सेवा की, उन्हें आईएमए की ओर से कोरोना वॉरियर के सम्मान से नवाजा जा रहा है। इनमें जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पप्पू यादव ने कोरोना से पीड़ित लोगों की बहुत सेवा की। उनके इस सेवा के काम को आइएमए रिकॉग्नाइज कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसलिए पप्पू यादव को आईएमए की ओर से यह सम्मान दिया जा रहा है।

वहीं इस अवार्ड के मिलने के बाद पप्पू यादव ने लिखा है कि कोरोना मरीजों की सेवा का असली सम्मान तो उनकी नजरों में नजर आने वाले संतोष से मिलने वाला सुकून ही होता है। पर IMA को दिल से आभार उन्होंने कोरोना के दौरान जिंदगियां बचाने के लिए मुझे सम्मानित किया। हालांकि, सरकार ने इसके लिए मुझे कैद कर सम्मानित किया। उनको भी धन्यवाद! @IMAIndiaOrg

बता दें कि जाप सुप्रीमो करीब 5 महीने से न्यायिक हिरासत में दरभंगा के डीएमसीएच के मेडिसिन आईसीयू में इलाजरत हैं। उन्हें 32 साल पुराने अपहरण के एक मामले में बेल टूटने की वजह से मधेपुरा कोर्ट ने सुपौल के वीरपुर जेल भेज दिया था। वहां से उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गयी था जहां अब तक वे इलाजरत हैं।

Comments are closed.