बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मानसून सत्र के दूसरा दिन तेजस्वी यादव के सवाल उठाने पर सदन में हुआ भारी हंगामा

365

पटना Live डेस्क। विधानसभा में मानसून सत्र की कार्यवाही के दूसरे दिन आज नेता प्रतिपक्ष प्रस्ताव रखने के लिए सदन में खड़े हुए। शून्यकाल की कार्यवाही शुरू होने के पहले नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष से इसकी इजाजत मांगी। स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने प्रस्ताव रखने की इजाजत तो नहीं दी। लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि नेता प्रतिपक्ष अपनी बात संक्षेप में रख सकते हैं। जस्वी यादव ने सदन में कहा कि 23 मार्च को देश भर में लोगों ने देखा कि किस तरह से विधानसभा में विधायकों को पिटा गया।
इसके बाद सत्ता पक्ष के विधायक खड़े हो गये और विरोध करने लगे।सत्ता पक्ष के विधायकों द्वारा विरोध किये जाने के बाद राजद व अन्य विपक्षी विधायक भी खड़े हो गये और हंगामा करने लगे। हंगामा करते देख विस अध्यक्ष ने तेजस्वी यादव को बैठा दिया। बड़ी मुश्किल से दोनों पक्ष के विधायकों को शांत कराया गया।
स्पीकर ने कहा कि पहले भी विस में हंगामा करने वाले विधायकों पर कार्रवाई की गई है। 23 मार्च को जिस तरह से सदस्य उद्वेलित थे उसके मद्देनजर कठोर निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ा।

Comments are closed.