बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News – बिहार में कोविड अस्पतालों में 2019 बैच के 5 आइपीएस की तैनाती, देखिए लिस्ट कौन कहा हुआ तैनात

904

पटना Live डेस्क। बिहार में कोरोना का कहर नित नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है। कोरोना संक्रमण के मामलों में बिहार रोज ब रोज़ तेजी से इजाफा हो रहा है। महामारी की रोकथाम को लेकर सरकार अपने स्तर से काम कर रही है। केंद्रीय टीम के दौरे से पहले बिहार सरकार अपने अफसरों की तैनाती करने में जुटी हुई है। बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 और भारतीय प्रशासनिक सेवा के 4 (चार) अफसरों की प्रतिनियुक्ति के बाद राज्य सरकार ने पुनः एक बार फिर पांच अन्य IPS अफसरों को भी बिहार के विभिन्न जिलों में तैनात कर दिया है।

बिहार सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारतीय पुलिस सेवा के 5 अफसरों को प्रतिनियुक्त किया है। इनके अलावा सरकार ने 4 IAS (आईएएस) अफसर और बिहार प्रशासनिक सेवा(BAS) के 10अधिकारियों को भी प्रतिनियुक्ति की है। बिहार सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक बिहार प्रशासनिक सेवा के 10अफसरों को पटना,गयाऔर भागलपुर जिले में भेजा है।पटना में तीन आईएएस अधिकारियों की तैनाती की गई है।

Comments are closed.