बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

छठ के लिए पटना में नया ट्रैफिक प्लान तैयार,कई सड़कों पर वाहनों की रहेगी नो एंट्री

230

पटना Live डेस्क। छठ के लिए पटना में नया ट्रैफिक प्‍लान तैयार कर लिया गया है। इस दौरान कई सड़कों पर वाहनों की नो एंट्री रहेगी। कुछ सड़कों पर केवल छठ व्रतियों के वाहनों को ही इजाजत दी जाएगी। बावजूद छठ व्रतियों के वाहन भी घाट से पहले ही रोक दिए जाएंगे। गांधी मैदान से चलने वाली सिटी बसों के परिचालन पर भी इसका असर पड़ेगा।

कलेक्ट्रेट से भी छठ घाट को काफी दूर बनाया गया है। वहां जाने के लिए लोगों को पहले बांस घाट पहुंचना होगा। छठ व्रतियों के लिए कलेक्ट्रेट घाट से करीब तीन किलोमीटर पहले पार्किंग की व्यवस्था की गई है। काली घाट, कदम घाट व पटना कालेज घाट के लिए पटना कालेज मैदान में बनाई गई पार्किंग सहित एनआइटी स्थित गोलकपुर बालू घाट व बरहरवा घाट के लिए साइंस कालेज के पार्किंग स्थल की दूरी भी एक से दो किलोमीटर है। पटना सिटी स्थित घाटों के लिए बनाई गई पार्किंग की दूरी भी काफी ज्यादा है।

छठ घाट, पार्किंग स्थल और पार्किंग से घाट की दूरी की जानकारी:

दीघा, पाटीपुल, मीनार, जनार्दन, बिंद टोली घाट : जेपी सेतु दीघा जनार्दन घाट, जेपी सेतु यातायात पोस्ट : 100 मीटर
गेट संख्या-93 घाट : जेपी सेतु के नीचे पाया नंबर एक से तीन तक, गंगा पथ और खाली स्थान पर : 300 मीटर
गेट संख्या-88 व 83, कुर्जी व बालू पर घाट : गेट संख्या-83, सीमेंट ब्रिक्स फैक्टरी के समीप, गंगा पथ व आसपास खाली स्थान पर : 300 मीटर
एलसीटी व राजापुर पुल घाट : एलसीटी घाट अंडर पास के समीप, गंगा पथ, नवयुवा कैंप, बांस घाट अंडरपास व आसपास :1।750 मीटर
बांस घाट : बांस घाट अंडर पास व गंगा पथ : दो किलोमीटर
कलेक्ट्रेट : बांस घाट अंडर पास व गंगा पथ : तीन किलोमीटर वंशी, काली, कदम व पटना कालेज घाट : पटना कालेज मैदान : एक से डेढ़ किलोमीटर
एनआइटी मोड़ व गायघाट के समीप के घाट : साइंस कालेज : एक से दो किलोमीटर
गायघाट व उसके पास के घाट : गाय घाट पुल, हथिया बगान, लोहा गोदाम, एनसीएच ग्राउंड, गुलजारबाग स्टेडियम, सिटी स्कूल चौक, मंगल तालाब परिसर : एक से दो किलोमीटर
पटना सिटी स्थित घाट : सिटी स्कूल, मंगल तालाब, पटना साहिब स्टेशन व कटरा बाजार समिति : एक से दो किलोमीटर
बीएमपी स्थित तालाब : वेटनरी कालेज : 500 मीटर

Comments are closed.