बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

छठ महापर्व को लेकर GRP अलर्ट, पटना जंशन के चप्पे-चप्पे पर रख रही नज़र

249

पटना Live डेस्क। रेल एसपी के निर्देश पर छठ महापर्व को लेकर इन दिनों पटना जंक्शन पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को जीआरपी और बम स्क्वॉड के संयुक्त तत्वाधान में पटना जंक्शन के सभी प्लेटफार्म पर लगभग चार घंटे तक छठ पूजा को लेकर विशेष जांच अभियान चलायी गई। इस दौरान जीआरपी द्वारा पटना जंक्शन पर यात्रियों को लगातार माइकिंग कर भीड़ नहीं लगाने, संदिग्ध वस्तुओं को नहीं छूने और सावधान रहने के लिए जागरूक किया गया।

यही नहीं जीआरपी द्वारा प्लेटफॉर्मों पर सादे लिबास में संदिग्धों, मोबाइल झपटमारों और जेबकतरों पर नजर रखी जा रही है।

जीआरपी थाना के प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है और सोमवार से विशेष जांच अभियान भी शुरू हो चुका है जो छठ पूजा के बाद तक चलेगा। पर्व त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए, इसमें कोई विघ्न ना हो इसको लेकर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी प्रकार का कोई संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है। लेकिन जांच अभियान लगातार चलाया जाएगा और यात्रियों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी।

Comments are closed.