बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG Breaking – काउंट डाउन बिगिन्स – बाढ ASP लिपी सिंह का टास्क पूरा, कुल डेढ़ दर्जन IPS के तबादले वाली लिस्ट तैयार, पटना में भी बड़ा बदलाव

532

पटना Live डेस्क। सूबे में बेलगाम अपराधी और पटरी से लगभग उतर चुकी कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद के तहत बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों के तबादले का कॉउंट डाउन शुरू हो गया है। तकरीबन डेढ़ दर्जन से ज्यादा आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची तैयार हो चुकी है। इन तबादलो में 2016 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारियों की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें भी जिलों में तैनाती दी जानी तो कुछ को दे दी गई है। तैयार लिस्ट पर गृह विभाग की अंतिम मुहर शेष है। मिली जानकारी के अनुसार, कुछ जिलों के एसपी प्रमोशन के कगार पर भी हैं। इसलिए प्रमोशन होने की स्थिति में उनके स्वतः तबादले हो जाएंगे।

विश्वस्त सूत्रो से मिल रही जानकारी के अनुसार गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, रोहतास, पटना समेत कई जिलों में IPS अधिकारियों के तबादले होंगे।वही पटना, गोपालगंज और वैशाली एसएसपी व एसपी ने तो निजी कारणों से मुख्यालय को उनके अपने जगह से हटाने की गुहार लगायी है। जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

बड़े पैमाने पर होने जा रहे इस बदलाव के बाबत अगर राजधानी पटना की बात करें तो सूत्रों ने बताया है कि निजी कारणों का हवाला देकर पटना की सीनियर एसपी गरिमा मल्लिक भी कम जिम्मेदारी वाली पोस्टिंग चाहती है ताकि आईएएस पति की नासाज़ तबियत (कार्डियक प्रॉब्लेम) का खयाल रख सके।

वही दूसरी तरफ राजधानी के सीटी SP (वेस्ट) के तबादले की कवायद के पीछे किसी को पटना में हो एडजस्ट करने की संज्ञा दी जा रही है।

               वही , दुसरी तरफ बाढ़ में ASP लिपि सिंह का असाईनमेंट भी पूरा हो गया है। मोकामा के बाहुबली विधायक अपने कई गुर्गों संग बेउर जेल की शोभा बढ़ा रहे है।  स्पीडी ट्रायल की कानूनी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। तो विवेका पहलवान के AK-47 चमकाते गुर्गे भी चाय पीते मोकामा स्टेशन के समीप से दबोचे जा चुके है। लब्बो लुआब ये की ट्रेनिंग में भी लिपि सिंह ने अपनी पहली पोस्टिंग में शानदार कीर्तिमान स्थापित किये और अब वे तबादले की राह भी देख रही हैं। लिस्ट के बाबत मिली जानकारी पर यकीन करें तो राजधानी या फिर आसपास के जिले वैशाली का स्वस्त्र प्रभार 2016 बैच की इस युवा IPS को मिलने जा रहा है।

वही, दूसरी तरफ  2016 के बैच का कोई एक अधिकारी सिटी एसपी वेस्ट का जगह ले सकते हैं ऐसे कयास पुलिस मुख्यालय में जोरदार ढंग से चर्चा में हैं। इस का फलाफल ये हो सकता है कि दानापुर ASP आईपीएस अशोक मिश्र को स्थांतरित किया जा सकता है।

तबादला होना है यह तय है। फाइनल लिस्ट तैयार है। तमाम गुणा भाग और अंतिम समय की इन आउट प्रक्रिया भी समाप्त हो चुकी है। तकरीबन 20 आईपीएस  तबादले की सूची में है। लेकिन जैसा कि विदित है। अंतिम निर्णय तो एक ही व्यक्ति को लेना है हस्ताक्षर उनको ही करना है। यानी कॉउंट डाउन बिगिन्स करिये इंतजार ट्रांसफर करने ही वाली है सरकार।

Comments are closed.