बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG न्यूज़ – बिहार में ताजिया जुलूस को ले कई जगह भिड़े दो पक्ष, भागलपुर में झड़प, नरकटियागंज में पथराव

399

पटना Live डेस्क। सूबे में मुहर्रम को लेकर मंगलवार को पूरे प्रदेश में ताजिया जुलूस निकाला गया। इसे लेकर पुलिस व प्रशासन की ओर सुरक्षा के कड़े प्रबंध के दावे किये जा रहे थे। अधिकांश जिलों में प्रशासन मुस्‍तैद दिखे और शांतिपूर्वक जुलूस निकाला गया। लेकिन कुछ जगहों पर दो पक्षों में लोग भिड़ गए। भागलपुर में सुबह जहां सीआइएसफ जवान की पिटाई कर दी गई। वहीं शाम में पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज में पथराव की घटना से तनाव हो गया है।

भागलपुर में CISF जवान की पिटाई से तनाव 

मुहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान अकबरनगर में लोगों ने सीआईएसफ जवान के साथ दुर्व्‍यवहार किया। इसके बाद दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए। जुलूस अकबरनगर के सिमराहा के पास से गुजर रही थी, तभी विपरीत दिशा से बाइक पर सीआईएसएफ जवान आ रहे थे।

सीआईएसएफ जवान के बाइक से दूसरे समुदाय के व्यक्ति को चोट लग गई, जिसके बाद लोगों ने  CISF जवान के साथ दुर्व्‍यवहार किया। कुछ लोगों ने जवान के साथ मार पिटाई होने की भी बात कही। पिटाई के विरोध में एक पक्ष के लोगों ने सड़क जाम कर दिया। वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों ने भी कुछ आगे सड़क जाम कर दिया। रेल मार्ग को भी उपद्रवियों ने रोक दिया।

नरकटियागंज में पत्थरबाजी तोड़फोडा 

वही दूसरी तरफ बेतिया के नरकटियागंज में मुहर्रम जुलूस के दौरान दो समुदाय के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई है। पत्थरबाजी में आधा दर्जन से अधिक लोग चोटिल हुए है। हुड़दंगियों ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। दुकानों के फाटक, काउंटर आदि की तोड़फोड़ किए जाने की सूचना मिली है।

                       मौके पर एसडीएम चंदन चौहान स्वयं मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हुए है। बताया जाता है कि मुहर्रम जुलूस आर्य समाज रोड से होकर मस्जिद की ओर जा रही थी। इसी दौरान शरारती तत्वों की वजह से दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए।

Comments are closed.