बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Super Exclusive (Live वीडियो) अपने SP जितेंद्र कुमार की जांबाजी से प्रभावित पुलिस जवान भीड़ से भिड़ गया और बचा ली युवक की जान, देखिये

265

बृजभूषण कुमार, ब्यूरो प्रमुख, पटनासिटी

पटना Live डेस्क। हम सभी ने बचपन से लेकर अबतक कई बार सुना है कि परिवार का पहला हल जैसे चलता  है पिछले भी उसी का अनुसरण करते है। ठीक ऐसा ही कुछ राजधानी पटना में घटित हुआ है। दरअसल, 9 सितम्बर को पटना के सिटी ( पूर्वी) एसपी जितेंद्र कुमार ने अदम्य साहस का मुजाहिरा करते हुए को पगलाई भीड़ के चंगुल में फ़से एक युवक को बचा लिया था। वर्ना उन्मादी भीड़ उसको मार देने पर आमादा थी।

अपने एसपी की जाबांजी ने पुलिसकर्मियों में जबरदस्त जोश और उत्साह का संचार किया है। इसका फलाफल ये हुया की उसी थाना क्षेत्र यानी मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर इलाके के नीम तल के पास  बुधवार की  देर शाम स्थानीय लोगों ने एक कथित बच्चा चोर की ज़मकर पिटाई शुरू कर दी। गुस्साई भीड़ युवक की खदेड़ खदेड़ कर जमकर पिटाई रही थी।

देखिए कैसे सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने बचाई युवक की जान…

गुस्साई भीड़ द्वारा युवक की पिटाई की सूचना पर पहुचे  मेहदीगंज थाने के 2 सिपाहियों ने भीड़ के चंगुल में फसे युवक को बचाने की कोशिश की तो भीड़ भड़क उठी।  गुस्साई भीड़ किसी भी हालत में उक्त कथित बच्चा चोर युवक को छोड़ने को तैयार नही थी। फिर क्या था दोनो पुलिसवालों ने आव देखा ना ताव बहादुरी दिखाते हुए भीड़ में जा घुसे। गुस्साई भीड़ लगातार लात घुसे बरसा रही थी।

दोनो पुलिसवालों ने लात घुसो की परवाह किये बगैर  युवक को कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार किसी तरह बचाते हुए लोगो की पकड़ से निकालने में कामयाब रहे। इस कवायद में दोनो को मार भी खानी पड़ी पर अपनी जान की परवाह किये बगैर दोनो ने जिस बहादुरी परिचय दिया वो सराहनीय है। दोनो पुलिस वालों ने भीड़ से युवक को अपने कब्जे करते हुए उसे पुलिस स्टेशन पहुचा दिया।

देखिये कैसे भीड़ गए जाबाज़ पुुुलिसकर्मी भीड़ से.

वही, दूसरी तरफ युवक के बाबत स्थानीय लोगो के मुताबिक उसके पास से चॉकलेट,नशीला पदार्थ और चाकू बरामद हुआ है। लगे आरोप के बाबत पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम गुड्डू कुमार और खुद को फुलवारी का रहने वाला बताया है। जो पेशे से खुद को ट्रक चालक बता रहा है।युवक को मेहदीगंज थाने ने अपनी हिरासत मे ले रखा है। पूछताछ की प्रक्रिया जारी है। कानून अपना काम करेगा लेकिन भीड़ द्वारा किसी परिस्थित में किसी की भी पिटाई कानूनी तौर पर गलत है।

अबतक की पुलिसिया जांच में जो बातें खुलकर सामने आई है उससे प्रतीत होता है कि गुडडू ट्रक चालक है जो नशे का आदी है। पुलिस ने थाने में उसे बिठा रखा है। ताकि जाना जा सके कि वो रानीतल इलाके के नीम तल क्या करने गया था।

 

 

Comments are closed.