बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

UPDATE: बेतिया में जहरीली शराब से मरने वालों कि संख्या पहुंची 16, अधिकारियों पर उठ रहे सवाल

217

डेस्क,लाइव पटना: बिहार में नीतीश सरकार के शराबबंदी कानून की खूब धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. शराबबंदी के बावजूद लगातार शराब के अवैध खरीद-फरोक्त कि खबरें आती रहती हैं. इसे लेकर पश्चिम चंपारण के बेतिया में तीन दिनों से हड़कंप मचा हुआ है. भयावह घटना से हर कोई डरा हुआ है. प्रशासन की नींद उड़ गई है. बताया जाता है कि पिछले 24 घंटे में बेतिया के लौरिया प्रखंड स्थित बसवरिया गांव में 8 और लोगों की मौत हो गई है. इससे मृतकों की संख्या 16 हो गई है. इस संबंध में 5 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.
मिल रही जानकारी के अनुसार, बेतिया के बसवरिया गांव में 8 और संदिग्ध की मौत सामने आई है. इसमें सबेया ग्राम के 30 वर्षीय भुट्टु मियां, 65 वर्षीय तेज मोहम्मद एवं 50 वर्षीय जवाहिर मियां, डुमरा गांव के 38 वर्षीय जुलफान मियां, जोगिया गांव के 45 वर्षीय हीरालाल डोम, बसवरिया गांव के 28 वर्षीय अमिरूल साह, गबनाहा के 45 वर्षीय इजहारूल अंसारी एवं 35 वर्षीय झुन्ना मियां शामिल हैं.
बताया जाता है कि SDO और SDPO की त्वरित जांच में मृतकों में भुट्टु मियां, तेज मोहम्मद, जवाहिर मियां और जुलफान मियां (उम्र-38 वर्ष) के परिजनों ने शराब पीने से मौत की बात स्वीकार की है. अन्य चार मृतकों के बारे में कारण का पता नहीं चल पाया है. बता दें कि बुधवार और गुरुवार को भी 8 लोगों की मौत हुई थी. इससे मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. प्रशासनिक पदाधिकारी लगातार कैंप कर रहे हैं. ताबड़तोड़ कार्रवाई में 5 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. लेकिन ग्रामीण कुछ भी नहीं बता रहे हैं. सभी अंदर ही अंदर सहमे हुए हैं. पुलिस अधिकारियों के होश उड़े हुए हैं. कई अधिकारियों व कर्मचारियों पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है.

Comments are closed.