बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News – UPSC-2018 का परिणाम घोषित, बिहार की बेटी ने 20वां रैंक किया हासिल तो कई अन्य भी हुए सफल 

691

पटना Live डेस्क। संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 (UPSC Civil Services Result 2018) का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया। देश की इस अत्यंत प्रतिष्ठित परीक्षा में एक बार पुनः बिहार के कई अभ्यर्थियों ने सफलता पायी है। वही, मधुबनी की बेटी चित्रा मिश्रा ने 20वां रैंक हासिल किया है। वहीं, बिहार की राजधानी पटना के कारोबारी सुनील खेमका की बेटी सलोनी को 27वां रैंक मिला है, जबकि पटना के ही कारोबारी कमल नोपानी के बेटे आयुष नोपानी को 151वां रैंक मिला है।

BiG News – UPSC-2018 के परिणाम घोषित कनिष्क कटारिया ने किया टॉप तो दूसरे स्थान पर भी iit के अक्षत जैन, सृष्टि महिलाओं में अव्वल

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा निवासी सुमित कुमार को 53वां रैंक, नालंदा जिले के सौरभ सुमन यादव को 55वां, दरभंगा के नित्यानंद झा को 128वां, बेगूसराय के गौरव गुंजन को 262वां और वैशाली के रंजीत कुमार को 594वां रैंक मिला है। देर रात तक और भी सफल अभ्‍यर्थियों के सफल होने की सूचना मिलने की उम्‍मीद है।

Comments are closed.