बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Breaking (Exclusive) पटना में साले ने बहनोई की गोली मार कर दी हत्या,पुलिस ने महज़ 2 घंटे में हत्यारे साले को दबोचा

222

अजित कुमार, वरीय संवाददाता, फुलवारी शरीफ़

पटना Live डेस्क। पटना के फुलवारी शरीफ में रानीपुर गली के महावीर कैंसर के धर्मशाला के पास देरशाम दूसरी शादी रचाने से नाराज साले प्रमोद ने बहनोई महेश राय को पेट में गोली मार कर हत्या कर दी।सूबे में छठमय माहौल में हत्या की घटना से फुलवारी में सनसनी फ़ैल गयी।वही हत्या की ख़बर मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या की वारदात के दो घंटे के भीतर ही पुलिस ने हत्यारे साला प्रमोद राय को दानापुर के गोसाई टोला घर से गिरफ्तार भी कर लिया है।

छः साल पहले छठ महापर्व के नहाय खाय के दिन ही महेश की पहली पत्नी कुसम देवी की मौत हो गयी थी।साले ने बहनोई को मौत के घाट उतारने के लिए भी इसी नहाय खाय के दिन को चुना और बदला भी ले लिया। गोली लगने के बाद आनन फानन उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।जहाँ से चिकित्स्को ने पीएमसीएच रेफर कर दिया।पीएमसीएच ले जाने के दौरान ही महेश राय ने दम तोड़ दिया।


सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डीएसपी रामकांत प्रसाद व थानेदार धर्मेन्द्र कुमार ने मामले की तफ्शीश शुरू कर दी।मृतक महेश राय सुधा डेयरी में वाहन चालक था। छः साल पहले मृतक महेश राय की पहली पत्नी कुसुम देवी  की मौत रहस्यमय ढंग से हो गयी थी।पहली पत्नी की हत्या के आरोप में महेश राय जेल भी गया था और एक साल तक जेल में रहकर छूटकर आया था। इधर, डेढ़ साल पहले महेश राय ने दूसरी शादी रचा ली थी और उसकी दूसरी पत्नी गुडिया देवी गर्भवती भी है।महेश राय को पहली पत्नी से दो बेटियाँ है और दूसरी पत्नी के गर्भवती होने की खबर से उसका साला प्रमोद कुमार नाराज होकर हत्या कर डाली।


रानीपुर निवासी स्व जगदेव राय के चार पुत्रों में सबसे छोटा बेटा महेश राय पटना डेयरी प्रोजेक्ट सुधा डेयरी में वाहन चालक था। महेश राय मंगलवार की देर शाम साढ़े सात बजे  अपनी बाईक से सुधा डेयरी की ड्यूटी बजाकर घर लौट रहा था।इसी दौरान रानीपुर गली रोड में पहले से घात लगाए महेश का साला प्रमोद राय ने महेश के पेट में पिस्टल सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही महेश राय खून से लथपथ होकर तड़पने लगा।मौके पर पहुंचे महेश राय के परिजनों ने उसे जख्मी हालत में प्राईमरी हेल्थ सेंटर फुलवारी शरीफ ले गये जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिंताजनक हालत में पीएमसीएच भेज दिया। पीएमसीएच के रस्ते में ही उसकी मौत हो गयी।


महेश राय की पहली शादी दानापुर के गोसाई टोला में हुआ था।पहली पत्नी कुसुम देवी की रहस्यमय मौत फांसी लगाकर छः साल पूर्व नहाय खाय के दिन ही हुयी थी।कुसुम देवी के परिजनों ने महेश राय के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था।पत्नी की हत्या के आरोप में महेश राय एक साल जेल में था। जमानत पाकर बाहर आया और मई 2016 में महेश राय ने दूसरी शादी गुडिया देवी से की।गुडिया देवी अभी छः माह की गर्भवती है।महेश की हत्या की सुचना मिलते छठ का माहौल मातम में बदल गया।जहाँ छठी माई के गीत गूंज रहे थे। वही चीत्कार और क्रंदन से माहौल ग़मगीन हो गया।


डीएसपी रमाकांत प्रसाद ने बताया की महेश राय ने मरने से पहले ब्यान दिया है की उसे साला प्रमोद ने ही गोली मारी है।पुलिस ने दो घंटे के अंदर हत्यारोपित साला प्रमोद को उसके दानापुर के गोसाई टोला से गिरफ्तार कर लिया।उन्होंने बताया की पहली पत्नी कुसुम देवी का भाई प्रमोद ने उस दिन को उसकी हत्या के लिए चुना जिस दिन उसकी बहन की मौत हो गयी थी। पहली पत्नी के परिजनों ने महेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था।जिसमे वह जेल भी गया था।इस हत्याकांड का मामला कोर्ट में खुला हुआ था।महेश का साला प्रमोद को यह आभास हो गया था की हत्याकांड में महेश साक्ष्य के आभाव में छुट सकता है। इसलिए साजिश के तहत हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया।

 

Comments are closed.