बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मुजफ्फरपुर जोन में टल गया बड़ा ट्रेन हादसा, इमरजेंसी ब्रेक मारकर मामला संभला

431

पटना Live डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर जोन में एक बार फिर बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। देखते ही देखते ट्रेन सिगनल का पार कर गयी। ड्राइवर ने आनन फानन में इमरजेंसी ब्रेक लगाई। तब तक ट्रेन सरसराते हुए काफी आगे बढ़ गयी थी। लेकिन अनहोनी टल गई। सभी यात्री सुरक्षित रहे। इस वाकये से रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
यह पूरा मामला गोरखपुर से हटिया जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस से जुड़ा है। इसकी वजह से ट्रेन करीब दो घंटे विलंब से खुदीराम बोस पूसा स्टेशन से आगे के लिए रवाना हुई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। दरअसल, सिगनल दिया हुआ नहीं था, इसके बाद भी मौर्य एक्सप्रेस सिगनल से आगे निकल गयी। ड्राइवर को इसका अहसास हुआ तो वह अंदर ही अंदर सहम गया। हड़बड़ाकर इमरजेंसी ब्रेक को लगाया। लेकिन ट्रेन तब तक काफी आगे निकल गयी थी।
बताया जाता है कि ड्राइवर व गार्ड के बीच संपर्क नहीं होने की वजह से ऐसा वाकया हुआ। सोनपुर रेल मंडल के वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक राजीव रंजन को पूरे मामले की जांच की जिम्मेवारी ​मिली है। वे जल्द ही अपनी जांच रिपोर्ट संबंधित अधिकारी को सौंपेंगे।

Comments are closed.