बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG Breaking (Exclusive वीडियो) पटना के बाज़ारसमिति स्थित केला मंडी में लगी भीषण आग, मची अफ़रातफ़री

513

पटना Live डेस्क। सूबे में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है।अप्रैल महीने में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण पटना में अगलगी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। रविवार को शहर के बहादुरपुर थाना क्षेत्र की बाजार समिति फल मंडी आग लगने से अफरातफरी मच गई। पूरा इलाका काले धुएं से भर गया। घटना की सूचना पर दमकल आग बुझाने पहुंच गई है। आग लगने से मंडी में रखे केले व फल से निकले पुआल भी जल गए।

लोगों की मानें तो फल मंडी में दो दर्जन से अधिक दुकानें थीं। इन दुकानों में से एक भी नहीं बची है। करोड़ों के नुकसान की खबर है। घटना की जानकारी मिलते ही स्‍थानीय दुकानदार और लोग भी पहुंच गए हैं। दमकल भी पहुंच गए हैं और आग बुझाने के लिए काफी मशक्‍कत करनी पड़ रही है।

Comments are closed.