बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News – तीन बीघा ज़मीन ख़ातिर अपहरण कर कत्ल कर दिया गया प्रॉपर्टी डीलर अवधेश ठाकुर को

272

पटना Live डेस्क। पटना के गोपालपुर थाना अंतर्गत रविवार  सुबह सबेरे मछली खरीदकर कर घर लौट रहे प्रोपर्टी डीलर अवधेश ठाकुर को सरेआम अपहृत कर लिया गया था। किडनैप किए गए प्रोपर्टी डिलर अवधेश ठाकुर की हत्या कर दी गई है। अवधेश की लाश नालंदा जिले के वेना थाना क्षेत्र में लावारिस हालात में पुलिस को मिली। बरामद शव के बाबत जब नालन्दा पुलिस ने पटना पुलिस को जानकारी साझा की तो, जांच के बाद साबित हो गया कि लावारिस हालात में बरामद की गई लाश पटना से किडनैप किए गए प्रोपर्टी डीलर की ही है। सिटी एसपी (ईस्ट) राजेंद्र कुमार भील के अनुसार अवधेश ठाकुर की हत्या गला दबा कर की गई है। अवधेश ठाकुर का शव मिलने की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।

क्या है पूरा मामला

पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बेईमान टोला के पास रविवार की सुबह करीब सात बजे प्रॉपर्टी डीलर अवधेश ठाकुर का कार सवार संदिग्धों ने अपहरण कर लिया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार सवार अपहरणकर्ताओं ने रास्ते में उन्हें घेर लिया और पिस्टल के दम पर घसीटते हुए कार में बैठा लिया। आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो अपराधियों ने पिस्टल तान कर सबको धमकाया और अवधेश ठाकुर को कार से लेकर भाग गये। पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी  मौके पर पहुंची गोपालपुर पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए आस-पास के लोगों से पूछताछ की। साथ ही घरवालों के आवेदन पर पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर सतीश सिंह, अमीन महेश और छह अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी थी। वही बकौल चश्मदीदों के जिस कार से अपहरण किया गया, उस पर भारत  सरकार का बोर्ड लगा हुआ था।
नहीं आया था फिरौती के लिए फोन
पुलिस ने घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पुलिस को चार संदिग्ध और वह कार भी दिखी। जिससे किडनैपिंग की गयी है, लेकिन अपराधियों का चेहरा साफ नहीं है। कार की पहचान स्विफ्ट डिजायर के तौर पर हुई, लेकिन नंबर का पता नहीं चल पाया। वही दूसरी तरफ घटना के बाद घरवालों के पास पूरे दिन किडनैपरों का फोन नहीं आया। न तो फिरौती मांगी गयी है और न ही धमकी भरा फोन ही किया गया था।
तीन बीघे जमीन को लेकर सतीश से था विवाद
दरअसल, घटना के मूल में बेईमान टोला में तीन बीघा जमीन पर मंगल मार्केट खेमनीचक के रहने वाले सतीश सिंह बाउंड्री करा रहे थे। शनिवार की शाम अवधेश ठाकुर ने बाउंड्री करने से रोका था। इसको लेकर ही दोनों में जमकर विवाद हुआ था। तब सतीश ने सरेआम धमकी दी थी। इसके बाद रविवार की सुबह अवधेश ठाकुर का अपहरण हो गया। घरवालों ने सतीश और महेश अमीन पर अपहरण करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों को नामजद भी किया है। इसके अलावा राकेश और राधे का भी नाम आ रहा है।
                   दरअसल गोपालपुर के जमींदार हैं किशुनधारी सिंह। वह पिछले कई सालों से मुसल्लहपुर में रहते हैं। किशुनधारी सिंह का उनके पट्टीदार से जमीन को लेकर विवाद है। अवधेश ठाकुर के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले लोगों का कहना है कि मामला कोर्ट में था। इस दौरान हाइकोर्ट से किशुनधारी सिंह की डिग्री हो गयी। इसके बाद वह अपनी जमीन अवधेश ठाकुर के माध्यम से बेचते हैं। जबकि किशुनधारी सिंह के पट्टीदार के पक्ष से सतीश सिंह है। बेइमान टोला में भी तीन बीघा जमीन है, इस पर दोनों पक्ष का दावा है। इसी जमीन पर सतीश शनिवार को काम करा रहे थे जबकि अवधेश रोकने गये थे।

Comments are closed.